रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन द्वारा साइबर अपराध पर उद्यमी परिचर्चा का आयोजन
♦️भारत टाइम्स♦️
रामनगर।रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन की तरफ से साइबर अपराध पर उद्यमी परिचर्चा का आयोजन। सोमवार को रामनगर औद्योगिक क्षेत्र के सभागार में किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोडिया व विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे रहे।
सर्व प्रथम एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने अतिथियों का बुके अंगवस्त्रम व मोमेंटो देकर स्वागत किया व समस्त उधमियों से मुख्य अतिथि का परिचय करवाया व समस्त उधमियों ने अपने उद्योग के बारे में बताया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि साइबर अपराध हमारे देश की अर्थव्यवस्था के लिए खतरा है , कुछ वर्षो में देश में डिजिटल और ऑनलाइन बैंकिंग का चलन तेजी से बढ़ा है उसके साथ ही प्रतिदिन साइबर क्राइम से जुड़ी घटनाएं भी बढ़ी है।आजकल ऑनलाइन अपराधो की बाढ़ आ गई इस पर ध्यान देने और समाधान ढूंढने की आवश्यकता है और आगे कहा कि ठग ऑनलाइन द्वारा एक झटके में बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं आप किसी अनजाने कॉल आने पर ओटीपी ना दे और ना ही कोई गोपनीय बातें साझा करें,कोई घटना होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें व पुलिस को सूचना दे साथ ही यह भी कहा कि पुलिस हर समय उधमियों के साथ है, अगर किसी भी तरह की किसी अन्य विभागों से भी परेशानी होती है, तो भी पुलिस आपका साथ देगा।
विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक ने कहां की साइबर अपराध से बचने के लिए आमजन सहित उद्यमियों को जागरूक होने की जरूरत है , साथ ही यह भी कहाँ कि हमारी पुलिस उद्यमियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा की अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया बहुत ही सरल, विनम्र और मिलनसार व्यक्ति है, उनसे मिलकर समस्त उधमियों को आत्मबल मिला है। कार्यक्रम का संचालन अशोक सुल्तानिया ने किया।
इस अवसर पर उधमियों में चंद्रेश्वर जायसवाल, सतीश गुप्ता , पंकज बिजलानी, हरिवंश सिंह, जय प्रकाश पांडेय, अजय राय, विजय केशरी, सौरभ शाह, राकेश जायसवाल, सिद्धार्थ बाजला,करुण पांडेय, केशव यादव, शरद, सुरेश खंडेलवाल, राजेश अग्रवाल,एस. एन.परासर, आयुष अग्रवाल ,भरत जोतवानी,अरविंद सिंह, अरविंद सिंह, हिमांशु कुमार, शोहेब अंसारी, शिव पूजन, राकेश अग्रवाल, रितेश वाधवानी,राहुल शर्मा, सत्यवीर, विजय कपूर सहित सैकड़ों उद्यमी उपस्थित रहे।