महाकुम्भ मेला-2025: पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल यात्रियों के लिए पूरी तरह से तैयार
♦️भारत टाइम्स♦️
वाराणसी।6 जनवरी को प्रयागराज के संगम पर 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 45 दिनों तक चलने वाले महाकुम्भ मेला-2025 में श्रद्धालुओं को पहुँचाने एवं वापसी यात्रा के लिए भारतीय रेल के साथ–साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने भी पूरी तैयारी कर ली है।
इस परिप्रेक्ष्य में वाराणसी मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले प्रयागराज राम बाग एवं झूँसी स्टेशनों पर मेला यात्रियों एवं श्रद्धालुओं के लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं । यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए झूँसी स्टेशन पर मेला यात्रियों के लिए 04 प्लेटफार्म, 03 पैदल उपरिगामी पुल उपलब्ध हैं तथा 14400 स्क्वायर मीटर में (नई जीटी रोड के किनारे 4 स्थायी यात्री आश्रय तथा पुराने जीटी रोड किनारे 2 स्थायी यात्री आश्रय) 06 स्थाई यात्री आश्रय केंद्र बनाये गये है जिसमें 10000 यात्री एक साथ विश्राम कर सकते हैं। इसी प्रकार प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर मेला यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में 2400 स्क्वायर मीटर में 06 स्थाई यात्री आश्रय केंद्र बनाये गये है जिसमें 1600 यात्री अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा और विश्राम कर सकते हैं। इन यात्री आश्रय केंद्र,अतिरिक्त टिकट काउंटरों और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित सभी पर्याप्त व्यवस्था की गयी है।
झूँसी स्टेशन पर स्थापित यात्री आश्रय केन्द्रों में मेला यात्रियों को गाड़ियों की जानकारी देने की सुविधा हेतु 03 अदद पांच लाइन इनडोर/आउटडोर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड,03 अदद at a glance display बोर्ड,03 अदद सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड,18 अदद 55” एल ई डी डिस्प्ले बोर्ड,एक अदद वीडियो वाल एवं 30 अदद स्पीकर लगाये गये हैं ।
कुम्भ मेले के दौरान झूंसी स्टेशन पर संचार की समुचित व्यवस्था हेतु स्टेशन परिसर एवं यात्री आश्रयों में रेल टेल के सौजन्य से 32 अदद वाई-फाई कनेक्शन,रेलवे के 20 अदद रेलवे फोन,नियंत्रक कक्ष के लिए 06 हॉटलाइन कनेक्शन,ब्राड बैण्ड कनेक्शन के साथ दो बी एस एन एल फोन,नियंत्रण कक्ष यात्री आश्रय एवं पूछ-ताछ केंद्र हेतु एयरटेल/जिओ के 44 मोबाईल फोन, आपात स्थिती के लिए कंट्रोल रूम में चार अदद बी एस एन एल हेल्पलाइन नम्बर,ट्रेन परिचालन की सटीक जानकारी देने हेतु 02 अदद कंट्रोल फोन,आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु 35 मेगा माइक फोन,यू टी एस,इन्क्वायरी एवं पी आर एस काउंटर पर सुविधा हेतु 53 दो तरफा संचार प्रणाली तथा अन्य प्रबंधन हेतु एक 25 वाट वी एच एफ सेट एवं 150 अदद 05 वाट वी एच एफ वाकी-टाकी का प्राविधान दूरसंचार विभाग द्वारा किया गया है। 24 घंटे की निगरानी हेतु 120 अदद फिक्स बॉक्स सी सी टी वी कैमरा , रिमोट द्वारा नियंत्रित 20 अदद (Pan Tilt Zoom) कैमरा लगाये गये हैं जो 360 डिग्री घूमकर 180 डिग्री ऊपर/निचे होकर या क्षैतिज रूप से अपने ऑब्जेक्ट को नजदीक और दूर करके रिकार्ड कर सकते हैं तथा 18 अदद (FRS) कैमरे फेस रिकग्नीशन सिस्टम के साथ लगाये गये हैं, जो संदिग्ध व्यक्ति और बार-बार गतिशील रहने वाले व्यक्ति को पहचान कर एलर्ट अलार्म बजा कर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने में सक्षम होंगे ।
प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर मेला यात्रियों को गाड़ियों की जानकारी देने की सुविधा हेतु 03 अदद पांच लाइन इनडोर/आउटडोर वीडियो डिस्प्ले बोर्ड,03 अदद At a glance display बोर्ड,05 अदद सिंगल लाइन डिस्प्ले बोर्ड,06 अदद 55” एल ई डी डिस्प्ले बोर्ड,एक अदद वीडियो वाल एवं 51 अदद स्पीकर लगाये गये हैं । इसके अतिरिक्त प्रयागराज रामबाग के प्लेटफार्म सं-1,5,6 एवं 7 पर क्रमशः 22,24,25 एवं 25 कोच क्षमता के एल ई डी कोच गाइडेंस सिस्टम लगाये गये हैं जो नेशनल ट्रेन इन्क्वायरी सिस्टम से कनेक्टेड रहेंगे
महाकुम्भ मेले के दौरान प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर संचार की समुचित व्यवस्था हेतु स्टेशन परिसर एवं यात्री आश्रयों में रेल टेल के सौजन्य से 29 अदद वाई-फाई कनेक्शन,रेलवे के 20 अदद रेलवे फोन,नियंत्रक कक्ष के लिए 06 हॉटलाइन कनेक्शन,ब्राड बैण्ड कनेक्शन के साथ 02 बी एस एन एल फोन,नियंत्रण कक्ष यात्री आश्रय एवं पूछ-ताछ केंद्र हेतु एयरटेल/जिओ के 45 मोबाईल फोन, आपात स्थिती के लिए कंट्रोल रूम में चार अदद बी एस एन एल हेल्पलाइन नम्बर,ट्रेन परिचालन की सटीक जानकारी देने हेतु 02 अदद कंट्रोल फोन,आवश्यकता अनुसार भीड़ प्रबंधन हेतु 35 मेगा माइक फोन,यू टी एस,इन्क्वायरी एवं पी आर एस काउंटर पर सुविधा हेतु 44 दो तरफा संचार प्रणाली तथा अन्य प्रबंधन हेतु एक 25 वाट वी एच एफ सेट एवं 130 अदद 05 वाट वी एच एफ वाकी-टाकी का प्राविधान किया गया है । 24 घंटे की निगरानी हेतु 89 अदद फिक्स बॉक्स सी सी टी वी कैमरा, रिमोट द्वारा नियंत्रित 09 अदद (Pan Tilt Zoom) कैमरा लगाये गये हैं जो 360 डिग्री घूमकर 180 डिग्री ऊपर/निचे होकर या क्षैतिज रूप से अपने ऑब्जेक्ट को नजदीक और दूर करके रिकार्ड कर सकते हैं तथा 14 कैमरे फेस रिकग्नीशन सिस्टम के साथ लगाये गये हैं। जो संदिग्ध व्यक्ति और बार-बार गतिशील रहने वाले व्यक्ति को पहचान कर एलर्ट अलार्म बजा कर सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने में सक्षम रहेंगे । इसके अतिरिक्त दोनों स्टेशनों के पैदल उपरिगामी पूलों पर डिस्प्ले बोर्ड,स्पीकर,प्लेटफार्म सं बोर्ड एवं स्टेशनों पर प्रदत्त विभिन्न यात्री सुख-सुविधाओं के साइनेजेस लगाये गये हैं जो कुम्भ मेला यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुँचाने में सहायता करेंगे ।
पूर्वोत्तर रेलवे का वाराणसी मंडल महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों की अपेक्षित आमद को ध्यान में रखते हुए विशेष होल्डिंग क्षेत्रों, अतिरिक्त टिकट काउंटरों,फूड स्टॉल, टी स्टॉल, शौचालय, वाटर टैप, एनाउंसमेंट,सी सी टी वी,नियंत्रण कक्ष,रेलवे सुरक्षा बल की प्लाटून,यात्री सहायता बूथ,मेडिकल सहायता बूथ और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने सहित 24X7 सेवा प्रदान करने हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की व्यवस्था की जा चुकी है।
इसके साथ ही महाकुंभ 2025 के दौरान प्रयागराज और वाराणसी नव दोहरिकृत रेल खण्ड पर चलने वाली ट्रेनों की गति 110 किमी/घंटा तक बढ़ाई गयी है। जिसमें गंगा नदी पर दोहरी विद्युतीकृत लाइनों से युक्त नवनिर्मित रेल ब्रिज सं-111 अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। प्रयागराज- वाराणसी रेल खण्ड कुम्भमेला स्पेशल गाड़ियों के संचलन के लिए सज्ज है । इस रेल खण्ड पर से प्रतिदिन लगभग 200 ट्रेनें बढ़ी हुई दक्षता के साथ गुजर सकेंगी।