अमृतसर अमंदीप सिंह
अमृतसार में 8 तारीख को होने वाली शादी से पहले दुल्हन ब्यूटी पार्लर की जगह पहुंची थाने
लखीमपुर खीरी की दुल्हन के मुताबिक उसका होने वाला पति घर से हुआ गायब
परिवार वालो ने किया शादी से इनकार
रिसोर्ट बुक शादी की सारी हो चुकी है त्यारिया
अमृतसार में : लखीमपुर खीरी की रहने वाली एक युवती लव प्रीत की शादी तय हुई थी दूल्हा अमृतसार के कोट खालसा का रहने वाला था दोनो की जून महीने में रिंग सेरेमनी भी हो चुकी थी और लाखों रुपये खर्च कर रिंग सेरेमनी की गई थी लड़की दुवारा पार्लर बुक किया था और कई सपने देखे गए थे लेकिन ऐन मौके पर दुल्हन ब्यूटी पार्लर की जगह थाने में पाहींच गयी क्योंकि उसका होने कला दूल्हा घर से गायब होगया लवप्रीत का कहना है कि उसका होने वाले पति ने शादी से पहले ही उससे शारीरिक संबंध बना लिए और अब वह शादी से इनकार कर रहा है परिवार को पता है कि उनका बेटा कहा है शादी की सारी तयारी हो चुकी है रिंग सेरेमनी पर ही उसका करीब 6 लाख खर्च हुए थे और अब रिसोर्ट के साथ साथ सब कुछ बुक हो चुका है और शादी से 4 दिन पहले दूल्हा घर से गायन हो गया वही पुलिस इस मामलर में जांच कर रही है
बाईट..लवप्रीत दुल्हन
अर्श दीप पीड़ित का भाई
बाइत… नरिंदर कौर इंस्पेक्टर