टॉप न्यूज़देशराजस्थान

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा का तैयारियों को लेकर अलवर दौरा 

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा का तैयारियों को लेकर अलवर दौरा 

– पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का महाकुम्भ 22 फ़रवरी एवं तीसरी केबिनेट मीटिंग “सर्वोदय- 2025” का आगाज 23 फ़रवरी को सिंहदार अलवर में 

अलवर /राजेश गुप्ता 

    लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3223 ई1 के सभी पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर्स का महाकुम्भ आगामी शनिवार, 22 फ़रवरी को तथा रविवार 23 फ़रवरी 25 को तीसरी केबिनेट मीटिंग “सर्वोदय” भी राजस्थान के सिंहदार अलवर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में ही आयोजित होने जा रहा है ! जिसके चलते आज शनिवार, 18 जनवरी को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा ने तैयारियों को लेकर अलवर दौरा किया ! इससे पूर्व “सर्वोदय” की तैयारियों को ल्रेकर 5 जनवरी को रीजन 2 के पदाधिकारियों की मीटिंग का आयोजन हुआ था !

रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन गिरीश गुप्ता ने बताया कि यह बड़े सौभाग्य का विषय है कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा ने ये दोनों जिम्मेदारी मुझ पर विश्वास करके दी है लायंस ऑफ़ अलवर की टीम (लायंस क्लब अलवर , लायंस क्लब अलवर सिटी, लायंस क्लब अलवर मत्स्य) दोनों ही कार्यक्रमों को बेहतर से बेहतरीन करने का प्रयास करेगी जिसमे मुख्य भूमिका डिस्ट्रिक्ट के सबसे सीनियर पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मानक चन्द गुप्ता, पीडीजी एमजेएफ लायन इंजी.सुभाष जोशी ,पीडीजी एमजेएफ लायन शशि गोयल एवं एमजेएफ लायन डॉ. एस.सी.मित्तल की रहेगी !

मीटिंग में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन मानक चन्द गुप्ता,पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन सुभाष जोशी,डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर- MJF लायन ओ.पी.मंगल,लायन अल्का मित्तल,रीजन चेयरपर्सन MJFलायन गिरीश गुप्ता, जोन चेयरपर्सन लायन दिलीप गोयल,MJFलायन सी.पी.गुप्ता,MJFलायन डॉ. मंजू अग्रवाल,लायन डॉ. हरीश गुप्ता,लायन घनश्याम गुप्ता,लायन सुरेश चन्द गुप्ता,लायन ओमप्रकाश खण्डेलवाल,लायन जी.एल.गुप्ता,लायन अनिल अग्रवाल,लायन गोविन्द गोयल इत्यादि ने भाग लिया !

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा एवं डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एमजेएफ लायन ओ.पी.मंगल ने अलवर का आधिकारिक दौरा किया साथ ही पीडीजी कन्वेंशन एवं केबिनेट मीटिंग का स्थान देखकर तीनो क्लब्स के अधिकारियो की मीटिंग ली ! साथ ही पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन शशि गोयल जी के पति एवं लायंस क्लब अलवर मत्स्य के फाउंडर मेम्बर के निधन पर उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!