टॉप न्यूज़देशहरियाणा

विस उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने अधिकारियों से ली विकास कार्यो की रिपोर्ट

विस उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने अधिकारियों से ली विकास कार्यो की रिपोर्ट, विस क्षेत्र में सड़क, सीवरेज, बिजली, पेयजल, साफ-सफाई से संबंधित कार्यो में तेजी लाने के लिए फील्ड में रहकर कार्य करें अधिकारी

हरियाणा/हिसार (गरिमा) : हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा कि जींद विधानसभा में चल रहे सभी विकास कार्यो को समयबद्ध पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। सभी विभाग अभी तक किए गए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट व जो कार्य चल रहे है तथा कितने समय में यह कार्य पूरे हो जाएंगे इसकी विस्तृत रिपोर्ट जल्द से जल्द भिजवाए। शहर के सेक्टरों व वार्डों में मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुसार सड़कों का निर्माण व रिपेयर, सीवरेज व्यवस्था, पीने के पानी की व्यवस्था, साफ-सफाई, बिजली की तारों को बदलने की व्यवस्था आदि जनहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाना सुनिश्चित किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। अगर किसी स्तर पर कोई कोताही बरती गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।

हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा वीरवार लघु सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण लाल मिड्डा ने जींद विस क्षेत्र के सभी अधिकारियों से परिचय किया और नववर्ष, मकर संक्रांति और लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के तहत जींद विधानसभा में जितने भी विकास कार्य चल रहे है या किए जाने है, उन विकास कार्यों को संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित करे। अगर किसी विकास कार्य में किसी अन्य विभाग की तरफ से कोई पत्राचार किया जाना है या परमिशन ली जानी है तो संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ इस कार्य को शीघ्रता से निपटाए ताकि विकास कार्य को जल्द से जल्द पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुसार जिले में बाईपास का निर्माण और शहर में सीसीटीवी लगाने का कार्य संबंधित विभाग के पास अभी तक लंबित पडा है। इस कार्य को संबंधित विभाग आपसी तालमेल के साथ पूरा करे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी चौक , सड़कों, ग्रीन बेल्ट पर साफ-सफाई व उनकी सुंदर बनाने का कार्य करवाया जाए। इसके लिए चौक से संबंधित संस्था का सहयोग भी ले ताकि शहर को सुंदर और विकसित बनाया जा सके। जगमग योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा गांवों को कवर करने, रोड से ऊपर उठे सीवरेज मैनहोल को दुरुस्त करने, शहर में बंदरों को पकड़ने, पीएचसी, बस क्यू शैल्टर, बस स्टैंड पर पेयजल की व्यवस्था, मेन बाजार से बिजली, केबल व इंटरनेट से संबंधित तारों को व्यवस्थित करने, विभिन्न सेक्टरों के पार्कों में साफ-सफाई आदि कार्यों को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा ने विधानसभा उपाध्यक्ष डा. कृष्ण मिड्डा का आभार व्यक्त करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए की विकास कार्यो से संबंधित सभी कार्य जल्द से जल्द पूरा करे और शीघ्रता से रिपोर्ट भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट को सरकार को भिजवाया जा सके। इस मौके पर डीएमसी गुलजार मलिक, एसडीएम सत्यवान मान, जिला परिषद सीईओ अनिल कुमार दून, नगराधीश आशीष देशवाल, जीएम रोडवेज राहुल जैन, डीडीपीओ संदीप भारद्वाज आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!