जोजावर में गैस रिपेयरिंग दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट,
एक युवक घायल ,पाली रैफर ….
_________________
मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): दुकान में रखा गैस सिलेंडर अचानक फट गया उस पर रखा हीटर उछल कर गोली की भांति दुकान में काम करने वाले 20 वर्षीय युवक के सिर पर लगा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया युवक को प्राथमिक उपचार के बाद पाली से जोधपुर रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार मारवाड़ जंक्शन ओपन क्षेत्र के जोजावर गांव निवासी 20 वर्षीय मांगीलाल पुत्र तारा राम प्रजापत जोजावर स्थित गैस चुल्हा रिपेयरिंग की दुकान में काम करता है।
गुरुवार दो पर में दुकान का संचालक और मांगीलाल दुकान के बाहर बैठे थे। दुकान में एक छोटा सा गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिस पर हीटर रखा हुआ था। दुकान संचालक दिनेश भंडारी का कहना है कि अचानक गैस सिलेंडर फट गया जिससे उसे पर रखा हीटर उछलकर मांगीलाल के सर पर आ गिरा। जिससे मांगीलाल का सिर फट गया। घायल अवस्था में मांगीलाल को स्थानीय चिकित्सालय जोजावर में प्राथमिक उपचार के बाद पाली चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां पर चिकित्सकों ने पाली से जोधपुर के लिए रेफर किया।