सामाजिक कार्यो में संस्थाएं निभा रही अहम भूमिका: उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया
फैला उजियारा फांउडेशन प्रदेशा अध्यक्षा कुमारी रंजिता ने उपायुक्त का नव वर्ष पर किया अभिनंदन
हरियाणा/हिसार (गरिमा) :
प्रमुख सामाजिक संस्था फैला उजियारा फांउडेशन की प्रदेशा अध्यक्ष कुमारी रंजिता कौशिक ने नव वर्ष की बेला पर जिला सचिवालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में बुके देकर उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया का अभिनंदन किया व संस्था द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यो के बारे में जानकारी दी।
उपायुक्त डॉ.विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि समाज सेवा का क्षेत्र व्यापक है। इसमें किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है। सामाजिक संस्थान हमेशा अग्रणी रहकर प्रशासन का विभिन्न कार्यक्रमों में सहयोग प्रदान करती रही है। उनके द्वारा किये गए कार्यो से आम जन को मदद मिलती है व समाज में अच्छा करने की मुहीम को बल मिलता है।
उपायुक्त ने संस्था द्वारा किये गए कार्यो की प्रंशसा की व भविष्य में भी इन्हें जारी रखते हुए आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने कहा कि संस्थाओं द्वारा समय समय पर समाज के कल्याण को लेकर आयोजन किये जाते रहे है। उपायुक्त ने नव वर्ष पर सभी संस्थाओं को शुभकामनाएं दी व समाज कल्याण के लिए हमेशा अग्रीणी भूमिका निभाने का आहवान किया।