टॉप न्यूज़देशराजस्थान

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी

उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग की छापेमारी मोबाइल फोन जब्त कर छात्रों को निकाला बाहर, भारी पुलिस तैनात

जोधपुर अरुण माथुर । देशभर में स्थित उत्कर्ष कोचिंग संस्थान पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेड ऑफिस सहित विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की है। राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा और अजमेर सहित प्रायगपुरा, इंदौर, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में सुबह आयकर विभाग की टीमों ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। छापेमारी के दौरान कोचिंग सेंटर के कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए और सभी विद्यार्थियों को क्लासरूम से बाहर निकाल दिया गया। सूत्रों के अनुसार, उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में छात्रों की फीस को लेकर बड़े पैमाने पर अनियमितताओं के साथ ही फिजिक्स वाले से 800 करोड़ से ज्यादा की अघोषित लेनदेन के संदेह व शिकायत के आधार पर आयकर विभाग ने कार्यवाही शुरू की है जोधपुर के 16 और जयपुर-इंदौर-प्रयागराज के एक-एक ठिकानों पर आयकर विभाग के कर्मचारी मौजूद हैं। अचानक हुई कार्रवाई से कोचिंग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। जयपुर जानकारी के अनुसार, फिजिक्स वाला और उत्कर्ष की कुछ महीनों पहले पार्टनरशिप को लेकर बड़ी डील हुई थी। उसके बाद से मैनेजमेंट में फिजिक्स वाला की इन्वॉल्वमेंट शुरू हुई थी। आयकर विभाग को ऐसी शिकायतें मिली थी कि 800 करोड़ से ज्यादा की इस डील में बड़े पैमाने पर अघोषित लेनदेन शामिल है। इसके बाद से ही आयकर विभाग के अधिकारी उत्कर्ष के ठिकानों पर नजर रखे हुए थे। आयकर विभाग के इन्वेस्टिगेशन विंग के जॉइंट डायरेक्टर प्रेरणा चौधरी के निर्देशन में यह कार्रवाई हो रही है। जानकारी के अनुसार, निर्मल गहलोत के उम्मेद हैरिटेज स्थित बंगले और संस्थान पर कार्रवाई चल रही है।

कोचिंग के सामने पुलिस की भारी तैनाती

कार्रवाई के दौरान कोचिंग सेंटर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया। आयकर विभाग ने सेंटर से कई दस्तावेज और रिकॉर्ड्स जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी कई राज्यों में फैले उत्कर्ष कोचिंग सेंटर के विभिन्न ठिकानों पर की गई है, जिनमें इंदौर और दिल्ली के केंद्र भी शामिल हैं।

पहले भी विवादों में रही है उत्कर्ष कोचिंग

बताते चलें कि यह पहली बार नहीं है जब उत्कर्ष कोचिंग सेंटर विवादों में आया है। 15 दिसंबर को जयपुर के सेंटर में छात्रों के बेहोश होने की घटना के बाद संस्थान सुर्खियों में था। इस केस में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने भी संज्ञान लिया था और राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित कई अन्य एजेंसियों से जवाब तलब किया था। उत्कर्ष कोचिंग सेंटर राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक बड़ा नाम है। हालांकि, फीस से जुड़ी टैक्स चोरी और प्रशासनिक अनियमितताओं ने एक बार फिर कोचिंग इंडस्ट्री पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!