
मिशन संकल्प : तस्कर की 1.15 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, मनी लाड्रिंग की हो रही जांच
जोधपुर अरुण माथुर । मादक पदार्थ तस्करी के एक आरोपी की 1.15 करोड़ की संपत्ति को कमिश्नरेट की पश्चिम पुलिस ने फ्रिज किया है। वह इन दिनों भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य के कई जिलों का वांछित भी है। उसके खिलाफ मनी लाडिंग का केस सामने आने पर संबंधित विभाग को भी सूचित किया जाएगा। उसकी यहां पर दो अचल संपत्तियों को फ्रिज किया गया है जिसमें दो कृषि भूमि और एक प्लॉट पर बना आलीशान मकान है। डीसीपी बेस्ट राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि मिशन संकल्प अभियान के तहत मादक पदार्थ तस्करों को पकड़ा जा रहा है। लूणी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर दिनेश उर्फ कालू विश्नोई के खिलाफ 11 प्रकरण दर्ज है जिनमें आठ एनडीपीएस एक्ट और कमर्शियल के प्रकरण दर्ज है। इसके खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी के तहत 1.15 करोड़ की संपत्ति को फ्रिज करवाया है। इसमें दो कृषि एवं एक प्लॉट है और उस पर आलीशान मकान बना है। इसके अलावा बैंक एकाउंटस की जानकारी मिली है जोकि उसकी पत्नी के नाम से भी है। बैंक खातों में भी लाखों का ट्रांजेक्शन पाया गया है। उसके खिलाफ पिछले 7-8 साल में भी मुकदमें दर्ज हुए है। बैंक खातों में हुए ट्रांजेक्शन का भी पता लगाया जा रहा है। डीसीपी वेस्ट ने बताया कि पैसे कब और कहां से आया इसका पता लगाया जा रहा है, यदि मनी लॉड्रिंग का एंगल भी सामने आएगा तो संबंधित विभाग को सूचना दी जाएगी। दिनेश विश्नोई अभी भीलवाड़ा जेल में बंद है और राज्य में अलग अलग जिलों में प्रकरण दर्ज हो रखे है। आरोपी ने पूजा एंटरप्राइजेज नाम से एक कंपनी खोल रखी है। अभी तक पता चला है कि उसने पीडब्ल्यूडी के लिए 60 लाख का कार्य किया है। इसकी फर्म को ब्लैक लिस्ट करवाया जा रहा है। मिशन संकल्प के तहत पिछले डेढ़ माह में 35 प्रकरण दर्ज किए है और डेढ़ करोड़ की नशे की सामग्री को जब्त किया गया है। गत साल भी बोरानाडा में आम्स एक्ट की कार्रवाई की गई थी जिसमें भी उसे पकड़ा गया था। आरोपी बड़ा तस्कर है और उसका मादक पदार्थ तस्कर कमल राणा से संबंध रहा है।