महाकुम्भ में पूर्व प्रधान राजनारायण उपाध्याय ने कराया भंडारा, लोगों ने जमकर की सराहना

महाकुम्भ में पूर्व प्रधान राजनारायण उपाध्याय ने कराया भंडारा, लोगों ने जमकर की सराहना
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में लगे महाकुम्भ में देश विदेश से करोड़ों लोग प्रति दिन स्नान करने आ रहे है। प्रशासन उनकी व्यवस्था में जी जान से लगा है। प्रशासन के साथ साथ समाजसेवी व आम लोग भी यात्रियों की सेवा में जुटे है। ऐसे एक समाज सेवी बलिया जिले से आकर झूसी में लोगों की सेवा कर रहे है। ग्राम बसुदेवा के पूर्व प्रधान राजनारायण उपाध्याय आम लोगों को दिन में निशुल्क जल पिलाने का काम कर रहे है तो रात में निशुल्क भंडारे में प्रसाद वितरण का।
इस कार्य में उनके परिजन भी कंधे से कन्धा मिलाकर उनका सहयोग कर रहे हैं। अलग अलग शहरों से आयी उनकी बहने और भांजे भी उनका सहयोग कर रहे हैं। राजनारायण जी का कहना है कि यह मेरा और मेरे परिवार का सौभाग्य है कि इस महान अवसर पर हमें यह कार्य करने का अवसर मिल रहा है। बाहर से आये लोगों को जब प्यास लगी हो तब पानी मिल जाए और खाने को खाना इससे बढ़ कर क्या होगा। इस पुनीत कार्य को करवाने के लिए हम भगवन व गंगा मैया का आशीर्वाद ही समझ रहे हैं।