“तमसा की पवित्र धारा को फिर से करें जीवंत, रोटरी क्लब के साथ BJP विधायक का संकल्प”
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
लखनऊ।तमसा नदी की पवित्रता को पुनः जीवंत करने और स्वच्छ रखने का संकल्प लेकर रोटरी क्लब मऊ ने एक विशेष अभियान चलाया है। इस अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा विधायक रामविलास चौहान शामिल हुए, जिन्होंने आरती कर तमसा को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। इस अवसर पर रोटरी दीप जलाए गए और जनमानस से अपील की गई कि वे नदी को साफ और सुरक्षित रखें।
शांति कुंज गायघाट स्थित महादेव मंदिर के परिसर में आयोजित इस आयोजन में विधायक चौहान के साथ नगर पालिका परिषद के अधिकारी दिनेश यादव, डीएफओ प्रभाकांत पांडेय और रोटरी क्लब के सदस्यों ने भी भाग लिया। डॉ. एचएन सिंह, जो इस अभियान के संयोजक हैं, ने कहा कि तमसा में जलधारा कम हो जाने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस कारण न केवल नदी प्रदूषित हो रही है, बल्कि इसका पानी नहाने योग्य भी नहीं रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक चौहान द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद उपस्थित सभी लोगों ने संयुक्त रूप से तमसा आरती और रोटरी दीप जलाकर नदी की स्वच्छता का संकल्प लिया। डॉ. एचएन सिंह ने कहा, “तमसा नदी की दुर्दशा देख दुख होता है। अगर इसी तरह पानी की कमी बनी रही तो आने वाली पीढ़ियों के लिए यह धरोहर खो जाएगी। इसलिए जरूरी है कि हम मिलकर इसे पुनर्जीवित करें।”
विधायक चौहान ने इस अवसर पर यह भी घोषणा की कि वह उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री से मिलकर तमसा नदी में पानी छोड़वाने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि निरंतर जल प्रवाह के अभाव में नदी की पवित्रता पर संकट मंडरा रहा है, और इसे बचाना सबका कर्तव्य है।
कार्यक्रम का संचालन सचिंद्र सिंह ने किया। रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह, सचिव पुनीत श्रीवास्तव, पूर्व अध्यक्ष डॉ. एचएन सिंह, डॉ. संजय सिंह, अजीत सिंह, और डॉ. शशांक शेखर सिंह समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया। सभी ने एक स्वर में कहा कि तमसा जैसी पवित्र नदी को स्वच्छ बनाए रखना हम सबका दायित्व है, ताकि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर जीवित रह सके।
रोटरी क्लब मऊ के तत्वावधान में यह तमसा आरती और दीपोत्सव कार्यक्रम केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है।