आसाराम की तबीयत बिगड़ी, जेल से निजी चिकित्सालय में कराया भर्ती
जोधपुर अरुण माथुर | नाबालिग शिष्यों के यौन शोषण आरोप में उम्र कैद की सजा काट रहे कथावाचक आसाराम की तबीयत फिर बिगड़ गई है। आसाराम दो दिन पहले ही पुणे से इलाज करवा कर जोधपुर लौटा था, लेकिन शुक्रवार दोपहर बाद आसाराम की तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आई। इसके बाद उसे इलाज के लिए जोधपुर के भगत की कोठी स्थित आरोग्यं चिकित्सा केंद्र में लाया गया है। बताया जाता है कि आसाराम की हार्ट बीट बढ़ गई थी, जिससे वो असहज हो गया। इसके बाद जेल प्रशासन की मदद से आसाराम को इलाज के लिए भगत की कोठी स्थित आरोग्यं चिकित्सा केंद्र लाया गया है। आसाराम को बीते दिनों इलाज के लिए राजस्थान हाईकोर्ट से पेरील मिली थी, जिसके बाद उसका माधवबाग में इलाज भी हुआ था। पेरोल की टाइमिंग पूरी होने के बाद उसे जोधपुर सेंट्रल जेल वापस लाया गया, लेकिन शुक्रवार को फिर से उसकी तबीयत ज्यादा खराद हुई। इधर, आसाराम के साधकों की जब पता चला कि उसे आरोग्यं में भर्ती किया गया है, तो वहां साधकों का जमघट लगना शुरू हो गया। साधक आसाराम से नहीं मिले और वहां सुरक्षा को लेकर कोई चूक न हो, इसलिए पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया गया है। इस निजी आयुर्वेदिक चिकित्सा सेंटर के अंदर व बाहर, आसाराम को सुरक्षा में रखा गया है। सेंटर के बाहर फुटपाथ व दुकानों के आसपास साधकों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने साधकों को सेंटर से दूर कर अस्पताल के चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस ने अस्पताल के दोनों तरफ 50-50 मीटर दूर बैरिकेड भी लगा दिया है। भीड़ नियंत्रण के लिए आरएसी के जवानों को भी तैनात किया है।