
पहल : मगरा क्षेत्र के युवाओ के शिक्षा स्तर को करेंगे सुदृढ, बोर्ड परीक्षा की तेयारी के लिए एक्सपर्ट्स कराएँगे निशुल्क कोचिंग
छात्र न हो निराश, पहचान बनाने की है जिद, तो जरूर मिलेगी सफलता
देवगढ़।विद्याधर वैष्णव
कॅरियर संस्थान राजसमन्द द्वारा बोर्ड परीक्षाओ की तेयारियो के लिए निःशुल्क कोचिंग के लिए प्रवेश लिए जा रहे है । संस्थान द्वारा भीम देवगढ़ और ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को परीक्षाओं में मदद करने के लिए पढ़ेगा मगरा तभी तो बढ़ेगा मगरा अभियान शुरू किया है । संस्थान के शिक्षा प्रकल्प के प्रभारी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण हर विद्यार्थी कोचिंग नहीं जा सकते इसलिए इस अभियान से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओ को फायदा मिलेगा। 21 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होगी जो बोर्ड की परीक्षाओं तक चलेगी । इस अभियान के तहत आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को विषय गणित और विज्ञान सहित बोर्ड परीक्षा से सम्बंधित मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा । निःशुल्क प्रशिक्षण के दोरान विद्यार्थियों को मॉडल टेस्ट पेपर और और मॉक टेस्ट भी करवाएंगे । यह मॉक टेस्ट बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए भी फायदेमंद होंगे। योजना के लिए विद्यार्थी ऑफलाइन आवेदन भीम में चौहान कोचिंग क्लासेज और देवगढ़ भवानी वाटिका के पास कॅरियर संस्थान पर आकर कर सकते है। चौहान द्वारा पिछले नो सालों से लगातार हजारों विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ाया गया और हर साल परीक्षा से दो महीने पहले विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ाया जाता हैं ताकि हर विद्यार्थी उत्तीर्ण हो जाएं । संस्थान की अध्यक्ष पैडवूमन भावना पालीवाल का कहना है की कक्षा दसवी में अगर उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो कई लड़कियों की पढ़ाई छुड़वा दी जाती हैं जो बाल विवाह और लड़के बाल श्रम जैसी कुरीतियों के शिकार हो जाते हैं । उन्हें शर्मिंदा करने या उन्हें डांटने-फटकारने की बजाय उनका हौसला बढ़ाने और उन्हें मार्गदर्शन देने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है। छात्र न हो निराश, पहचान बनाने की है जिद, तो जरूर मिलेगी सफलता ।