जोधपुर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन
जोधपुर एनएसयूआई द्वारा नागोरी गेट चौराहे पर बाबासाहेब की प्रतिमा स्थल पर NSUI प्रदेश अध्यक्ष विनोद जाखड़ के निर्देश अनुसार जोधपुर NSUI द्वारा सर्वप्रथम बाबासाहेब की प्रतिमा पर माला अर्पित कर बाबा साहब अमर रहे के नारों के साथ बाबा साहब को याद किया गया एवं अमित शाह द्वारा बाबा साहेब के ऊपर संसद में जो गलत टिप्पणी की गई इसके विरोध में जोधपुर NSUI के कार्यकर्ताओं द्वारा टायर जला कर एवं अमित शाह इस्तीफा दो और मुर्दाबाद के नारों के साथ भारी संख्या में विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान पुखराज दिवराया ,अंकित गहलोत ,अक्षय मेघवाल, दानिश अली,एम एल चौधरी, शिवा चौधरी, इनायत पठान ,निखिल चंदेल ,ज़ुबैर ,अतीक मोदी, महिपाल कच्छवाह, अजय, कैलाश, जितेन्द्र ,आकाश विश्नोई, प्रकाश साईं ,मदन, मुकेश गोदारा इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे।