डीआरएम ने किया छपरा-सीवान -भटनी के बीच रेल खंड का निरीक्षण
डीआरएम ने किया छपरा-सीवान -भटनी के बीच रेल खंड का निरीक्षण
छठ महापर्व पर छपरा जंक्शन सहित
कई स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
♦️ भारत टाइम्स ♦️
शीतल निर्भीक/रितु वर्मा डिजिटल एडिटर
वाराणसी। छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने गुरूवार को छपरा जंक्शन और अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी से छपरा, सीवान और भटनी के बीच रेल खंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए ट्रेनों के सुरक्षित संचालन पर जोर दिया।
छपरा जंक्शन पर मंडल रेल प्रबंधक श्रीवास्तव ने विशेष होल्डिंग एरिया, सीसीटीवी निगरानी, भीड़ प्रबंधन के लिए बैरिकेडिंग, प्लेटफॉर्म और सर्कुलेटिंग एरिया की तैयारियों का मुआयना किया। पर्व को देखते हुए छठ स्पेशल ट्रेनों के लिए 18-24 अतिरिक्त गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जिससे हजारों यात्रियों को सुगम यात्रा का लाभ मिल सके।
इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वाराणसी मंडल में सभी प्रमुख स्टेशनों पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी को तैनात किया गया है। सुरक्षा की कड़ी में महिला यात्रियों के लिए अतिरिक्त महिला कांस्टेबलों की भी तैनाती हुई है। डॉग स्क्वायड के साथ विशेष जांच कराई जा रही है ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।
सुविधा के लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त टिकट काउंटर, पानी, अस्थायी प्रतीक्षालय और साफ-सफाई का ध्यान रखा गया है। जहरखुरानी जैसी घटनाओं पर रोकथाम हेतु निगरानी बढ़ाई गई है, साथ ही सामान्य बोगियों में यात्रियों को कतारबद्ध तरीके से चढ़ने की व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ सहायक मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर अशोक कुमार, सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पवार, स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।