मुंबई में पहली बार वैष्णवाचार्य श्री द्वारकेशलालजी महोदयश्री के सुवर्ण जयंती वर्ष महोत्सव के अंतर्गत वैष्णव एकता महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत सत्संग महोत्सव का भव्य आयोजन
*मुंबई में पहली बार वैष्णवाचार्य श्री द्वारकेशलालजी महोदयश्री के सुवर्ण जयंती वर्ष महोत्सव के अंतर्गत वैष्णव एकता महोत्सव के उपलक्ष्य में श्रीमद भागवत सत्संग महोत्सव का भव्य आयोजन
सत्संग महोत्सव का भव्य आयोजन
दिनांक 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक मुंबई के सप्ताह ग्राउंड पोईसर कांदिवली में किया गया है।
108 पोथी के साथ मुख्य पोथी स्व कांताबेन अन्तराय देसाई द्वारा रखी गई इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन प्रफुल्लभाई देसाई परिवार एवं हिमांशु मेहता परिवार ने किया है, जहां 11000 से भी ज्यादा भाविकों के बैठने के साथ श्रवण और दर्शन की व्यवस्था की गई है। इतना ही नहीं यहां फ्री मेडिकल कैंप और एम्बुलेंस में रखी गई है, साथ ही सप्ताह सुनने वालों के लिए दोपहर 3.00 बजे से रात 10.00 बजे तक चाय बिस्कुट भी रखा गया। वैष्णव बिजनेस का स्टाल भी, साथ ही भव्य पंडाल में साईराम दवे सुप्रसिद्ध गुजराती डायरो के वक्ता ने भी अपनी पेशकश की और लोगों का मनोरंजन किया।
आयोजक दिलीप देसाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सप्ताह सुनने के लिए जो भी भाविक आना चाहते हैं या जो आ रहे हैं, उनके हर सुविधा का ध्यान रखा गया है। यहां कार पार्किंग से लेकर बैठने तक के लिए 150 से ज्यादा वॉलेंडर है, सप्ताह सवर्ण करने से पितृ दोष दूर होते हैं, और मुझे लगता है आज 10000 से ज्यादा लोग आए हैं कल और भी संख्या बढ़ सकती है।