
ग्रामीण बैंक खैरवा से मृत के परिवार को मिलें दो लाख रुपए कि बीमा राशि….
__________________
मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): पाली जिले के खैरवा गांव में राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा खैरवा में शनिवार सुबह को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अन्तर्गत दो लाख रुपए की बीमा राशि का भुगतान किशन लाल पुत्र दुर्गाराम निवासी रामपुरा को चेक द्वारा किया गया।
शाखा प्रबन्धक गजानन्द चौहान ने बताया कि हेमा देवी पत्नी किशन लाल ने शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 436 रुपए में बीमा करवाया था।गर्भावस्था के दौरान हेमा देवी का निधन हो गया। अब बीमा योजना का लाभ की राशि उसके परिवार को दिया गया है।
इस दौरान शाखा के कार्यालय सहायक योगेश सोलंकी, खैरवा सरपंच प्रतिनिधि भारत सिंह राणावत, रामपुरा सरपंच प्रतिनिधि अमराराम चौधरी, शंकर सिंह राजपुरोहित, वजीर खान, संतोष प्रजापति, सूरसिंह राणावत, भरत सिंह राजपुरोहित, टीपू सुल्तान, बैंक बीसी दुर्गा बावरी, प्रकाश घांची, भग्गाराम मौजूद रहे। इस दौरान शाखा प्रबन्धक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को बताया गया।