
मां सेवा ट्रस्ट द्वारा स्कुली बच्चों को विद्यालय में जैकेट वितरण
फिरोज खान कि रिपोर्ट
सिरोही। मंडार उपखंड क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनानी में लेदर के जैकेट का वितरण किया गया । प्रधानाध्यापक वीरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि मां सेवा ट्रस्ट जेतावाड़ा के प्रवीण शाह ने विद्यालय के आर्थिक रूप से कमजोर 51 बच्चों के लिए लेदर के जैकेट भेजे थे जिनका विद्यालय प्रांगण में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भलाराम चौधरी की अध्यक्षता में वितरण किया गया । विद्यालय प्रबंधन समिति ओर विद्यालय परिवार ने भामाशाह का आभार जताया ,गौरतलब हे की प्रवीण शाह विद्यालय में बच्चों को स्वेटर और लेखन समाग्री अक्सर बांटते हे और उनका सामाजिक कार्यों से विशेष जुड़ाव हे । इस अवसर पर हरिराम ,दिनेश गोचर ,सुनीलकुमार ,अशोक शर्मा ,चंद्रमोहन शर्मा ,जया जोशी ,राजाराम पुरोहित समेत अध्यापक ओर ग्रामीण उपस्थित थे ।