
स्कूल को मर्ज करने का विरोध, छात्राओं ने किया प्रदर्शनः मौके पर लगा जाम, भीड़ को हटाने के दौरान ACP की टूटी नेमप्लेट
जोधपुर अरुण माथुर | के प्रतापनगर में स्कूल को मर्ज करने के विरोध में स्कूल की छात्राएं सड़क पर उतर आई। छात्राओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस भी मौके पर पहुंची। प्रदर्शन के चलते सड़क पर लंबा जाम लग गया। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मौके पर एसीपी प्रतापनगर रविन्द्र बोथरा भी पहुंचे। इस दौरान भीड़ को हटाने के दौरान पुलिस कुछ युवकों को पकड़कर थाने ले आई। छात्राओं का आरोप है कि पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की। हालांकि बाद में समझाइश कर छात्राओं को मौके से पुलिस ने रवाना किया। बता दें कि प्रतापनगर में स्थित सरकारी स्कूल को मर्ज करने के आदेश का छात्राएं विरोध कर रही है। इसके तहत प्रताप नगर में गर्ल्स और बॉयज की अलग-अलग पारी में संचालित होने वाले स्कूल को शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर एक ही समय में संचालित करने को लेकर कहा है इसी को लेकर छात्राओं का विरोध है। छात्राओं ने सड़क पर ही प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इसके चलते कायलाना की तरफ से आने वाले मार्ग पर जाम लग गया। प्रदर्शन के दौरान छात्राएं पुलिस की जीप पर बैठ गई। इस दौरान पुलिस ने मौके पर खड़े तीन चार युवकों को पकड़कर थाने ले आई। हालांकि बाद में विरोध के बाद उन्हें छोड़ दिया। इधर मौके पर सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी भी पहुंचे। बाद में पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया।