।। संतों ने किया सुंदरकांड पाठ के पोस्टर का विमोचन ।l
*( अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ की पूर्व संध्या होगा सुंदरकांड व भजन संध्या )*
जोधपुर अरुण माथुर । अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर शहर में बहुत धार्मिक आयोजन होगे ।
पूर्व संध्या 10 जनवरी शुक्रवार को कुंभेश्वर युवा शक्ति संगठन के द्वारा सरदारपुरा खड़िया बास के महादेव मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड पाठ व भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
संगठन के करण प्रजापत ने बताया कि कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन चांदपोल रामद्वारा के संत अमृताराम महाराज संत रामशरण महाराज ने किया ।
इस अवसर पर संत ने कहा कि हजारों वर्षों का स्वप्न साकार हो कर आज भव्य मंदिर निर्माण कार्य जारी है। प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ शहर में हर्षोल्लास से मनाई जानी चाहिए जिससे लोगों में राम जी के घर आने की खुशी हो वैसे ही आनंदमय वातावरण बनना चाहिए ।
इस मंदिर से राष्ट्र का निर्माण होता हम सभी लोग आज देख रहे हैं। सनातन धर्म संस्कृति के लिए भक्त मंदिरों ने लंबी कतार में लग दर्शन कर रहे है। महाकुम्भ में लोगों उत्साह बता रहा है आज सनातन धर्म ध्वज विश्व में लहरा रहा है।
पोस्टर विमोचन में संगठन के शुभम् चांदोरा लोकेश खेलानी सुनील मोहित सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।