श्री घोड़ा पछाड़ भैरव पर
काल भैरवअष्टमी महापर्व पर होंगे धार्मिक अनुष्ठान।
कार्यालय का हुआ शुभारंभ
उज्जैन महिदपुर भारत टाइम्स राजमल राज कछवाय
महिदपुर। श्री घोड़ा पछाड़ भैरव पर अगहन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी काल भैरव अष्टमी महापर्व पर आयोजित होने वाले भंडारा उत्सव मनाने के लिए मंदिर समिति तथा वरिष्ठजनों की बैठक का आयोजन किया गया तथा महात्मा गांधी मार्ग पर कार्यालय का विधिवत शुभारंभ पूजापाठ के साथ हुआ। बैठक में काल भैरव अष्टमी महापर्व मनाये जानें तथा होने वाले विशाल भंडारा महाप्रसादी के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा हुई जिसमें सभी उपस्थित वरिष्ठ मार्गदर्शक एवं समिति के पदाधिकारीयों तथा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपनें विचार रखे गये। काल भैरव अष्टमी महापर्व की पूर्व संध्या दिनांक 22 नवंबर को रुद्राभिषेक, रात्री मे भव्य श्रंगार, 23 नवंबर प्रात 10 बजे ध्वज चल समारोह , प्रात 11 बजे से यज्ञ देव पूजन साय 4 :30 बजे पूर्णाहुति महाआरती के बाद विशाल भण्ड़ारा भोजन महाप्रसादी के आयोजन को हर्षोल्लास के साथ मनाने के साथ ही इस अवसर पर होनें वालें सभी प्रकार के आयोजनों के लिये सहमती हुई। ज्ञात हो कि क्षेत्र का पहला भण्ड़ारा है जहॉ पर हर साल होनें वाले इस विशाल भण्ड़ारे में लगभग 20 हजार से अधिक श्रद्वालुजनों के द्वारा महाप्रसादी ग्रहण की जाती है। जानकारी अर्जुन सिंह ठाकुर नें दी।