बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन यार्ड में ट्रैक के बीच मिला अज्ञात व्यक्ति का शव..
________________
मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर )पाली जिले के बगड़ी नगर रेलवे स्टेशन यार्ड में एक अज्ञात व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के बीच पड़ा मिला।
घटना की जानकारी मिलते ही बागड़ी रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने मौके पर पहुंचकर जीआरपी पुलिस को सूचना दी। जीआरपी थाना अधिकारी प्रहलाद राम मारवाड़ जंक्शन ने बताया कि रेलवे स्टेशन बगड़ी नगर के स्टेशन मास्टर ने अवगत कराया है कि बगड़ी नगर के रेलवे यार्ड में ट्रैक के बीच एक युवक की बॉडी मिली है जिसकी जेब तराशी लेने पर पहचान रूपी दस्तावेज नहीं मिले हैं। थाना अधिकारी प्रहलाद राम ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति की उम्र 28 से 30 साल रंग सांवला मृतक का पहनावा ग्रे कलर का जैकेट ,क्रीम कलर की शर्ट ,ब्लू पजामा पहन रखा है।
थाना अधिकारी ने बताया कि अज्ञात मृतक का शव बगड़ी नगर के राजकीय चिकित्सालय में पहचान हेतु रखवाया गया है।