हाइड्रो चालक की लापरवाही से बालकनी गिरी, श्रमिक की मौत
हाइड्रो चालक की लापरवाही से बालकनी गिरी, श्रमिक की मौत
जोधपुर अरुण माथुर। शहर के निकट रामदेव नगर नांदड़ी में एक मकान के निर्माण कार्य के समय हाइड्रो चालक की लापरवाही से बालकनी गिर गई। वहां काम कर रहा श्रमिक मलबे में दब गया और उसकी मौत हो गई। साथ ही वहां खड़ा मकान मालिक भी चोटिल हो गया। मृतक के चाचा की तरफ से अब हाइड्रो के चालक के खिलाफ लापरवाही बरते जाने का केस दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसमें अग्रिम जांच आरंभ की है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि रामदेव नगर नांदड़ी निवासी सुनील पंवार के मकान का कार्य इन दिनों चल रहा है। वहां बालकनी का निर्माण चलने के समय वह अचानक भराभर कर गिर गई। जिससे वहां काम रहा एक श्रमिक अरटियाकलां भोपालगढ़ निवासी दिनेश पुत्र नेताराम मलबे में दब गया, बालकनी के नीचे खड़ा मकान मालिक सुनील पंवार भी चोटिल हो गया। दिनेश जाट गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी अस्पताल में बाद में मौत हो गई। उसके चाचा अरटियाकलां भोपालगढ़ निवासी दिलीप पुत्र जसाराम जाट हाइड्रो केन के चालक के खिलाफ लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए अब रिपोर्ट दी है।