बालेसर के सिंहादा में खनीज विभाग की बड़ी कार्रवाई: दो ट्रक और एक ट्रेलर सहित कुल 7 वाहन किए जब्त
जोधपुर अरुण माथुर | अवैध खनन के खिलाफ खनिज विभाग और सतर्कता विभाग की संयुक्त टीम ने बालेसर के सिंहादा खनन क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। शुक्रवार को इस कार्रवाई में लगभग आधा दर्जन बड़े वाहन जब्त किए गए और शेरगढ़ पुलिस थाने में सुपुर्द किए गए।खनिज सतर्कता विभाग के अधिकारी अंकित कुमार औझा और अंजू माथुर के नेतृत्व में यह संयुक्त अभियान चलाया गया। लंबे समय से सिंहादा खनन क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं। टीम ने मौके पर पहुंचकर दो ट्रक, एक ट्रैक्टर कम्प्रेशर, एक ट्रैक्टर ट्रॉली, एक एक्सावेटर मशीन और एक ट्रेलर को जब्त किया। सभी वाहनों को जब्त कर शेरगढ़ पुलिस थाने में सुपुर्द कर दिया गया। अवैध खनन माफियाओं पर सख्त कार्रवाई सतर्कता अधिकारी अंकित कुमार औझा ने बताया कि सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए विभाग सतर्क है और भविष्य में भी ऐसी कठोर कार्रवाई की जाएगी।