जिला कांग्रेस कार्यालय जोधपुर में पोस्टर विमोचन व प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
जोधपुर। युवा कांग्रेस जोधपुर देहात द्वारा प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मूड, यशवीर सूरा, लक्ष्मण सांखला व जिला प्रभारी राजेश रलिया के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय जोधपुर में प्रेस वार्ता आयोजित की गई,जोधपुर जिला कांग्रेस उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान की उपस्थिति में कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया.
दिवराया ने बताया की जयपुर में बेरजोगारी के खिलाफ महसंग्राम “नौकरी दो -नशा नहीं “को लेकर उदय भानु चिब के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा लिए,भजनलाल सरकार के 1 साल के विफल कार्यकाल के विरोध में युथ कांग्रेस 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी. जयपुर में होने वाले इस प्रदर्शन में जोधपुर से हजारों युथ कांग्रेस कार्यकर्ता कल जोधपुर से रवाना होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.कार्यक्रम के संबंध में लगातार विधानसभा वार बैठके आयोजित हो रही है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को जयपुर आने का आवाहन किया जा रहा है इस दौरान डॉ धनपत गुर्जर,भँवरलाल हटवाल,त्रिलोक मेहरा,चेतन जयपाल,सुरेश सागर,पूर्णप्रकाश मेघवाल,दिनेश पिंटू सारस्वत,मनोहर मेघवाल,सुरेश चौधरी,राजू चौहान सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे