राजसमन्द।
रिपोर्ट:-विद्याधर वैष्णव
डॉ. सुमन अजमेरा ने जिला परिषद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को समस्त योजनाओं का धरातल पर प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर आमजन को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। साथ ही विभागीय लक्ष्यों की अधिकाधिक प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कार्मिकों ने उनका स्वागत किया। डॉ सुमन अजमेरा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ-साथ राजीविका की जिला परियोजना प्रबंधक का पद भी संभालेंगी।