
सपाइयों ने मनायी डॉ राम मनोहर लोहियाजी की पुण्यतिथि
रामनगर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा एक गोष्ठी मधुरम रेस्टोरेंट में करके समाजवाद के प्रखर विचारक डॉ राम मनोहर लोहियाजी की शनिवार को पुण्यतिथि मनाई गई।डॉ लोहिया जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके उनको श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।वक्ताओ ने कहा कि लोहिया जी कहा करते थे कि जिस दिन सड़के सुनी हो जाएगी उस दिन संसद आवारा हो जाएगी।उनका कथन आज चरितार्थ हो रहा है।सत्ता पक्ष की नाकामियों के बाबजूद विपक्ष सड़क पर उतरकर विरोध नही कर पा रहा है ।लोहिया जी कहते थे कि जिंदा कौमे पांच साल इंतजार नही करती।नाकाम सरकार को उखाड़ फेंकनी चाहिए।डॉ लोहिया हमेशा समाजवाद का समर्थन किया व समाज मे व्याप्त जाति आधारित व महिलाओं और पुरुषों के बीच असमानता के खिलाफ क्रांति भी की और सामाजिक न्याय और समानता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।गोष्ठी की अध्यक्षता आरती यादव महानगर अध्यक्ष महिला सभा, व संचालन जितेन्द्र मलिक निवर्तमान अध्यक्ष ने किया ।इस गोष्ठी में प्रमुख रूप से संजय यादव पूर्व सभासद, इंज्मामूल खान, विनोद यादव कार्य समिति सदस्य महानगर वाराणसी, यासमीन बेगम, शशि गुप्ता,आनंद चौहान, लवकुश साहनी, मानसिंह चौहान, अनिल यादव, अजय सोनकर ,डॉ शौकत अली ,आशीष सोनकर, राहुल सोनकर, किशन यादव, अंसराज चौहान, विकास यादव,आदि लोग शामिल थे।