*महिला के साथ मारपीट गाली-गलौज: 3 भाइयों समेत चार पर मारपीट का: आरोप*
भारत टाइम्स राम पाण्डेय
कानपुर देहात । थाना मंगलपुर क्षेत्र में एक महिला ने मोहल्ले में रहने वाले तीन भाइयों सहित चार लोगों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू की हालांकि, घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद होता नजर आया मंगलपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर (सौहरापुर) गांव निवासी रामकिशोर की पत्नी माया देवी ने मंगलपुर थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए मोहल्ले में रहने वाले अमर, रामसनेही, रामनाथ व देवेंद्र पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाया है माया देवी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने घर के दरवाजे पर बैठी थी तभी पुरानी रंजिश के चलते यह सभी लोग घर के बाहर लाठी डंडा लेकर आ गए और गाली गलौज करने लगे जब मैं इसका विरोध किया तो इन सभी ने मेरे साथ मारपीट की बीच बचाव कर रही है मेरी पुत्री खुशबू व अंजलि, बहू सोनी के साथ भी मारपीट करते हुए फरार हो गए घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हुआ जिसमें दोनों पक्षों के बीच विवाद होता हुआ नजर आया पुलिस वायरल वीडियो व महिला की तहरीर का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है मंगलपुर थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिली है जांच पड़ताल कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।