कूँनाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट जोधपुर व कनक प्रभा गोलिया फाउंडेशन न्यूयार्क की ओर से एमडीएम अस्पताल मे लगवाई गयी।
शहर से बरसों पहले व्यापार के लिए निकले भामाशाह परिवार ने न्यूयार्क में अपना कारोबार फैलाया, लेकिन जड़ों से जुड़ाव के चलते उन्होंने जोधपुर के प्रति अपने उत्तरदायित्व को भी हमेशा याद रखा। ऐसे ही भामाशाह परिवार हैं कनक प्रभा गोलिया फाउंडेशन न्यूयार्क, जिन्होंने श्री नाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट का सहयोग कर जोधपुर के एमडीएम हॉस्पिटल में 18 करोड़ की एमआरआई मशीन लगवाने के लाभार्थी बने।
देश में दूसरी और राजस्थान में पहली एमआरआई मशीन 5300 – वाईड बोर प्रीमियम डिजिटल हीलियम – फ्री आपरेशन मशीन, मथुरादास माथुर अस्पताल में लगाई गई है। इस मशीन के प्रयोजक श्री नाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट, जोधपुर है। और सहयोगकर्ता एवं लाभार्थी परिवार कनक प्रभा गोलिया फाउंडेशन न्यूयार्क से है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अविनाश गहलोत कैबिनेट मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, संसदीय कार्य विधि एवं विधिक कार्य विभाग मंत्री श्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री उद्योग वाणिज्य खेल कौशल रोजगार उद्यमिता विभाग श्री कृष्ण कुमार विश्नोई, शहर विधायक अतुल भंसाली, सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़, ओसिया विधायक भैराराम सियोल, प्रिंसिपल एंड कंट्रोलर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज डॉ. बी. एस. जोधा, अधीक्षक मथुरादास हॉस्पिटल डॉ. नवीन किशोरिया,एसीपी छवी शर्मा मौजूद रहे।
नाकोड़ा पारस भैरव अक्षय चैरिटेबल ट्रस्ट, अध्यक्ष पवन राज सालेचा, सचिव अभिषेक कोठारी, सदस्य ललित गोलियां, पधविभूषण डी. आर. मेहता, कल्पेश सिंघवी, आदि उपस्थित रहे।