बजरंग दल : युवाओं ने लिया राष्ट्र धर्म रक्षा का संकल्प
जोधपुर अरुण माथुर | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पालासनी प्रखंड की ओर से ग्राम केंद्र के चिड़ियानाथ मठ परिसर में बजरंग दल का त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें 500 से अधिक ने त्रिशूल धारण कर राष्ट्र धर्म रक्षा का संकल्प लिया। जिला मंत्री राजू पटेल ने बताया कि संत रामविचार महाराज, डॉ गिरवर नाथ महाराज, अन्नाराम महाराज, जीतूनाथ महाराज के सानिध्य में देश और धर्म की रक्षा का संकल्प लेकर त्रिशूल दीक्षा ग्रहण की गई। मुख्य त्रिशूल दीक्षा कार्यक्रम में उपस्थित संत व अन्य। वक्ता विश्व हिन्दू परिषद प्रान्त प्रचार प्रमुख अमित पाराशर ने संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए युवाओं को एकजुट होना बेहद जरूरी है। त्रिशूल दीक्षा युवाओं में शौर्य पराक्रम जगाते हुए राष्ट्र रक्षा का बोध कराती है। प्रान्त बजरंग दल सह संयोजक विभाग संगठन मंत्री खरताराम चौधरी ने कार्यकर्ताओं को हिन्दू धर्म व संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित रहने व संगठन कार्य के विस्तार के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर विभाग संयोजक सचिन टांक, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश किशन टांक सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।