आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्घाटन,
ग्रामीणों को दूर दराज इलाज के लिए नही जाना पड़ेगा – जोरा राम कुमावत …
मारवाड़ जंक्शन (अजयसिंह तोमर):पाली जिले के बाणियां वास मैं आयुष्मान आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र का हुआ उद्धघाटन। केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एवं प्रधान का एवं सांसद प्रतिनिधि का भी आज बांणिया वास के ग्रामीणों ने माला एवं साफा पहनाकर उनका हार्दिक स्वागत किया गया।
इस मौके पर भामाशाहों का भी स्वागत किया गया एवं भामाशाह के सहयोग से 41 लाख रुपए की लागत से इस अस्पताल का आज कैबिनेट मंत्री जोराराम जी कुमावत के द्वारा उद्घाटन किया गया ।केबिनेट मंत्री जोराराम ने बताया कि अस्पताल के अंदर सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा एवं गांव से लोगों को दूर इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा। कुमावत ने कहा भजन लाल सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड से निशुल्क इलाज किया जाएगा। इस अवसर पर प्रधान मोहिनी पुखराज पटेल, सांसद प्रतिनिधि डीआर ,जिला परिषद सदस्य नंदिनी चौधरी, किसान नेता भंवर किसान केसरी, सरपंच श्रीमती सीता घीसाराम ,प्रतिनिधि श्रवण कुमार ,पूर्व उप जिला प्रमुख नवल किशोर रावल ,उप सरपंच मनोहर सिंह ,समस्त वार्ड पंच गण ओर गाँव के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।