टॉप न्यूज़देश

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सुख सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास सराहनीय: जिला कलेक्टर

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सुख सेवा संस्थान द्वारा किए जा रहे हैं प्रयास सराहनीय: जिला कलेक्टर

सुख सेवा संस्थान द्वारा लघु नाट्य प्रस्तुति का जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा पोस्टर विमोचन

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र द्वारा की जा रही है विभिन्न गतिविधियां

चित्तौड़गढ़। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र चित्तौड़गढ़ के तत्वावधान में एक सकारात्मक संदेश देती लघु नाटक प्रस्तुति का पोस्टर विमोचन शनिवार को चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन द्वारा किया गया। संस्थान अध्यक्ष गफ्फार पठान ने बताया कि इस अवसर पर जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र द्वारा किए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के लिए किया जा रहे सकारात्मक प्रयासों को सराहा। संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि सुख सेवा संस्थान के द्वारा यह लघु नाटक की प्रस्तुति संस्थान में इलाजरत मरीजों द्वारा ही तैयार की गई है । इसके माध्यम से यह सकारात्मक संदेश दिया गया कि नशा एक इंसान व समाज के लिए कितना कष्ट कारक होता है और इसके जो दुष्परिणाम होते हैं वह पूरे समाज और देश के लिए घातक साबित होते हैं।

पूर्व में नशे के विरोध में जागरूकता फैलाने के लिए लघु फिल्म जिंदगी एक नई शुरुआत का भी किया निर्माण

मीडिया प्रभारी अमित कुमार चेचानी जानकारी में बताया कि संस्थान द्वारा समय-समय पर नशे के विरुद्ध जन जागरूकता फैलाने हेतु सकारात्मक कार्य किए जाते हैं उसमें वाहन व जन जागरूकता रैली, कार्यशाला, संवाद, नव वर्ष में दारू छोड़ो दूध पियो कार्यक्रम, विभिन्न त्योहार व दिवसों पर सामाजिक व साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाती है। इसके अलावा संस्थान के द्वारा एक वर्ष पूर्व नशे के विरोध में जागरूकता फैलाने के लिए लघु फिल्म जिंदगी एक नई शुरुआत का भी निर्माण किया गया, जिसे युटुब चैनल के माध्यम से हजारों लोगों ने देखा और सराहा।

*पिछले 10 सालों से नशे की विरोध में जन जागरूकता अभियान जारी*

संस्थान काउंसलर प्रभात शर्मा ने बताया कि सुख सेवा संस्थान नशा मुक्ति व पुनर्वास केंद्र पिछले 10 सालों से नशे की विरोध में जन जागरूकता अभियान के साथ साथ इलाजरत मरीजों को ठीक करने के साथ उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए प्रयासरत रहा है। संस्था द्वारा यह लघु नाटक प्रस्तुति भी संस्थान के यूट्यूब चैनल पर प्रसारित की जाएगी जो निश्चित ही समाज में नशेरूपी राक्षस को समाप्त करने हेतु एक सकारात्मक संदेश देगी।

जिला कलेक्टर द्वारा पोस्ट विमोचन के दौरान संस्थान काउंसलर प्रभात शर्मा, मीडिया प्रभारी अमित कुमार चेचानी संस्थान सदस्य जितेंद्र सिंह तोमर उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!