टॉप न्यूज़देशधर्म

हरी कथा सुनने से होता है पापों का नाश – संत रामाचार्य

हरी कथा सुनने से होता है पापों का नाश – संत रामाचार्य 

चोहटन/ डूंगर राठी की रिपोर्ट 

बिश्नोई समाज सेवा संस्थान चौहटन के के तत्वाधान में सुइंया अर्द्ध कुम्भ के उपलक्ष में आयोजित 7 दिवसीय भव्य हरिकथा और जम्भवाणी में हजारों की संख्या में उपस्थिति भक्तजनों को सम्बोधित करते हुँ जम्भेश्वर भगवान मंदिर जैसला के युवा संत आचार्य रामाचार्य ने बताया की कल युग में भगवान जाम्भोजी ने स्वयं संतोषी भाव रखते हुए हमेशा जानकल्याण का कार्य किया l गुरु जाम्भोजी ने अपने जीवन काल बिना निद्रा, अन्न, जल के व्यतीत की परन्तु अपने भक्तों में लिए जब भी जरुरत रही उनके लिए हर समस्या का समाधान किया l रामाचार्य जी ने बताया की अगर व्यक्ति को सफल जीवन व्यतीत करना है तो उसको अपनी इन्द्रियों पर नियंत्रण रखना होगा l अगर व्यक्ति अपने जीवन में हरी कथा का श्रवण करता है और गुरु जाम्भोजी के बताया नियमों पर चलता है तो उसका जीवन सफल है l व्यक्ति ने अपने जीवन में जो भी पाप किये है उनको कथा सुनने से ही नाश होगा l

बिश्नोई समाज चौहटन प्रत्येक सुईयां मैले के पूर्व हरी कथा का आयोजन करता है l इस मैले के अवसर बिश्नोई समाज मैले में आने वाले हजारों लोगों के सेवा के लिए तत्पर है ऐसा समाज के अध्यक्ष रामजीवन जांगू ने कहा l

आज के इस हरिकथा में भागीरथ जी मांझु, ठाकरा राम जी जाणी, लाधू राम जी ढाका उप सरपंच, लाधू राम जी जाणी, धनाराम खिलेरी, रामलाल जांगू, सुखराम बेनीवाल, मोहन लाल सारण, भाखरा राम बेनीवाल, मगलाराम ढाका, हरचंदजी खीचड़, भारमल जी खीचड़, मेघा राम खिलेरी, अर्जुन खिलेरी, श्रीराम बेनीवाल, रामकल्याण खीचड़, जगदीश जी खिलेरी, पांचाराम सरपंच, आदि गणमान्य लोग उपस्थिति थे l उधघोषक की भूमिका अशोक सारण ने निभायी l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!