दो हजारी इनामी आरोपी कराड़ी से गिरफ्तार .. आरोपी चार साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
मारवाड़ जंक्शन ( अजय सिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन पुलिस को मिली बड़ी सफलता।
चार साल से फरार स्थाई वारंटी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी पर था 2000 का इनाम।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट के निर्देश से अपराधियों की धर पकड़ चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत मारवाड़ जंक्शन पुलिस ने 4 वर्ष से चल रहे स्थाई वारंटी इनामी आरोपी को किया गिरफ्तार।
मारवाड़ जंक्शन थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि चार साल से फरार स्थाई वारंटी इनामी आरोपी को कराड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया है। स्थाई वारंटी इनामी आरोपी नरेश उर्फ नारायण लाल नायक नायक साल से पुलिस को चकमा दे रहा था।
सरोज बैरवा ने बताया कि नरेश उर्फ नारायण लाल नायक को मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के कराड़ी गांव में होने की खबर मिली। जिस पर पुलिस टीम गठित कर इनामी आरोपी को करारी गांव से गिरफ्तार कर लिया गया ।