दीपावली पर अनोखी पहल: बलिया के दरोगा जी ने मलिन बस्ती में बच्चों संग बांटी खुशियां, बच्चों ने कहा- हैप्पी दीवाली!
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
बलिया। जिले में दुबहर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने एक अनोखी मिसाल पेश की है। उन्होंने मलिन बस्ती चकिया के बारी में पहुंचकर बच्चों को पटाखे और मिठाई बांटी, जिससे बच्चों के चेहरे खिल उठे। त्योहार की खुशियों को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने का उनका यह प्रयास लोगों के बीच सराहना का केंद्र बना हुआ है।
दुबहर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बच्चों को दीपावली की मिठाइयां खिलाते हुए और उन्हें पटाखे देते हुए यह संदेश दिया कि दीपावली का पर्व सिर्फ दीप जलाने का नहीं, बल्कि दिलों में प्रेम और सौहार्द्र का उजाला फैलाने का पर्व है। बच्चों को राष्ट्रभक्ति और संस्कार का पाठ पढ़ाते हुए उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि हर किसी के साथ प्रेम बांटें और नफरत को मिटाएं।
इस मौके पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने दरोगा राकेश कुमार सिंह के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटना एक नेक कार्य है और यह पहल समाज में एक सकारात्मक संदेश दे रही है। उन्होंने कहा, “अगर किसी के चेहरे पर मुस्कान ला सकें तो जीवन सफल हो जाता है।”
इस आयोजन में अन्य गणमान्य व्यक्तियों में नितेश पाठक, रणजीत सिंह, मनोज कुमार, आलोक सिंह, लाल बहादुर यादव, प्रेमचंद यादव और तरुण मिश्रा भी उपस्थित रहे। सभी ने इस कार्य की सराहना की और बच्चों संग दीपावली की खुशियां साझा कीं।