गौशाला देवगढ़ में पांच क्विंटल देसी घी की लापसी गोवंश को खिलाई
केसरीमल बुरड की चुतर्थ पूण्यतिथि की स्मृति पर सभा का आयोजन हुआ।
गौशाला देवगढ़ में पांच क्विंटल देसी घी की लापसी गोवंश को खिलाई
देवगढ़। विद्याधर वैष्णव
श्री गुरु सौभाग्य मदन गौशाला देवगढ़ पर प्रवासी बुरड परिवार एंव ट्रस्ट मंडल द्वारा सोमवार को गौशाला संस्थापक केसरीमल बुरड की चुतर्थ पूण्यतिथि की स्मृति पर सभा का आयोजन हुआ।इस दौरान सभी गोवंश को 5 क्विंटल देसी घी की लापसी के साथ मीठा भोग को गौशाला के कार्मिक द्वारा गौमाताओ को खिलाया गया एवं उनके सवंर्धन संरक्षण का संकल्प लिया गया।
इस दौरान बुरड परिवार से शकुंतलादेवी बुरड़, प्रकाश- आरती बुरड, आदिती, वैभव बुरड़ द्वारा केसरीमल बुरड के दिव्य आशीष को नमन करते हुए उनके पावन चुतर्थ स्मरण में गौशाला में आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।इस दौरान राजेंद्र पोखरना, महेंद्र सिंह मेहता, सुभाष देरासरिया, , शीला पोखरना, महेश कुमार, धापू देवी, कमला देवी,कंकू देवी,गणिता देवी, गिरधारी लाल आदि ने की स्मृति सभा में केसरीमल बुरड के नेक कार्य को याद करते हुए उनके छवि पर पुष्प अर्पित कर चन्दनबाला महिला मंडल देवगढ द्वारा नवकार महामंत्र का जाप किया गया। इस दौरान कमलेश मेहता,मीरा मेहता, पुष्पा मेहता,शान्ता देरासरिया ,धनु देरासरिया ,रूपा पोखरना,पुष्पा गुगलिया,कैलाश सेहलत आदि अनेक महिलायें उपस्थित होकर बुरड के चुतर्थ स्मरण को स्मरण किया गया।