गांव सेखू में निजी व्यापारियों के द्वारा सरकार को लगाया जा रहा करोड़ों का चूना।
बिना किसी मार्किट फीस के कर रहे फसल का व्यापार।
रामा मंडी,20 नवंबर, अशोक कुमार.नजदीकी गांव सेखू में निजी व्यापारियों के द्वारा सभी नियमों कायदों को दरकिनार कर बिना किसी मार्किट फीस के धान का काम किया जा रहा है और सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा रहा है।इन व्यापारियों के द्वारा सरकारी मंडी से बड़ी कई निजी मंडिया गांव में ही स्थापित कर ली गई हैं जहां सैंकड़ों की संख्या में मजदूर काम कर रहे हैं लेकिन मार्किट कमेटी के अधिकारी आँखें मूंद कर बैठे हैं।इन व्यापारियों के द्वारा ना केवल धान बल्कि कपास और गेहूं समेत तमाम फसलों का व्यापार बिना कोई मार्किट फीस भरे पिछले कई सालों से किया जा रहा है और सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी मार्किट कमेटी के स्थानीय अधिकारियों या डी एम ओ दफ़्तर में नहीं है बल्कि डी एम ओ से लेकर मार्किट कमेटी के सचिव और मंडी सुपरवाइजर तक सभी को है लेकिन बावजूद इसके कोई भी अधिकारी सरकार और मंडी बोर्ड को चूना लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए तैयार नहीं है।उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत चुनावों के समय सत्ताधारी पार्टी के एक बड़े पद पर बैठे व्यक्ति के द्वारा इन व्यापारियों से संपर्क साध कर आम आदमी पार्टी समर्थित उम्मीदवार का समर्थन करने के निर्देश दिए गए थे इसलिए इस मामले में राजनीतिक शह से भी इंकार नहीं किया जा सकता साथ ही इस प्रकरण के बाद मार्किट कमेटी के अधिकारियों की कारगुज़ारी पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि अधिकारी आए दिन मंडियों में जाकर फसल की खरीद और लिफ्टिंग से संबंधित प्रबंध देखते हैं ऐसे में इतनी बड़ी निजी मंडिया अधिकारियों की नजरों से कैसे बच गईं।
क्या कहा मार्किट के सचिव ने.वहीं जब इस संबंध में मार्किट कमेटी के सचिव सुखजीवन सिंह से बात की गई तो उन्होंने मामले में कार्यवाही का भरोसा दिया।