टॉप न्यूज़देशधर्मराजस्थान

नवरात्रि पर्व हमें संस्कृति व संस्कारों की ओर ले जाता है : अमित चेचानी

*सबसे बड़ा तेरा नाम …भजनों पर झूमे श्रोता*

*नवरात्रि पर्व हमें संस्कृति व संस्कारों की ओर ले जाता है : अमित चेचानी*

*श्री नर्बदेश्वर डांडिया उत्सव-2024 में दिखा जमकर उत्साह*

*चेयररेस प्रतियोगिता में प्रथम रहे अशोक कुमावत

चित्तौड़गढ़(स्पेशल रिपोर्ट)। शिव शंकर महोत्सव समिति शंकरपुरम् चित्तौड़गढ़ में आयोजित श्री नर्बदेश्वर डांडिया उत्सव-2024 के तहत गरबा महोत्सव में मंगलवार गरबे के साथ-साथ भजन संध्या आयोजित की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बहुमुखी प्रतिभा के धनी आकाशवाणी कलाकार अमित कुमार चेचानी का समिति के शिव शंकर महोत्सव समिति शंकरपुरम् के अध्यक्ष अशोक कुमावत द्वारा उपरना ओढ़ाकर व जगपाल सिंह शक्तावत द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर बृजेश सिंह राठौड़, रजनीश कुमार शर्मा, महावीर प्रसाद पारीक, प्रितम सेन, अमित धाकड़, सुरेन्द्र सिंह चौहान, देवेन्द्र सिंह चौहान, रमेशचन्द्र सेन इत्यादि ने भी मुख्य अतिथि का स्वागत अभिनंदन किया। कलाकार अमित चेचानी ने इस अवसर पर तूने मुझे बुलाया…, सबसे बड़ा तेरा नाम…, चलो बुलावा आया शेरावालिये…, भोले ओ भोले… जैसे भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को और अधिक भक्तिमय बनाया और भक्तजनों को झूमने पर मजबूर किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि नवरात्रि पर्व हमें संस्कृति व संस्कारों की ओर ले जाता है। यह पर्व भारतीय संस्कृति की महान परम्परा का भी प्रतीक है। देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना का यह पर्व हमें मातृशक्ति की उपासना तथा सम्मान की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का संचालन उमेश पारीक ने किया। इस गरबा आयोजन में बच्चे, युवा, महिलाएं इत्यादि बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं साथ ही इस नौ दिवसीय आयोजन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हो रहा है। इसके तहत आज समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों की चेयररेस प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसका संचालन महिला मंडल के सदस्यों द्वारा किया गया। चेयररेस प्रतियोगिता के निणार्यक महावीर प्रसाद पारीक ने समिति के अध्यक्ष अशोक कुमावत प्रथम घोषित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!