धर्म परिवर्तन का चमत्कारी जाल: जौनपुर में पुलिस की छापेमारी, चार महिलाएं समेत आठ गिरफ्तार
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के मड़ियाहूं कस्बे के सदरगंज पश्चिमी मोहल्ले में धर्म परिवर्तन कराने के गुप्त अभियान का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर चार महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि ये लोग गरीब बस्तियों के लोगों को बीमारी ठीक करने और चमत्कार का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए मजबूर कर रहे थे।
इस खुलासे का आधार बजरंग दल के प्रखंड संयोजक अभय शर्मा की शिकायत बनी, जिसमें उन्होंने बताया कि विनोद शिल्पकार के मकान में गुप्त रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चुनार थाना क्षेत्र के नुआंव निवासी संदीप सिंह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ईसाई धर्म की पुस्तकें, क्रॉस चिह्न, दवाइयां और अन्य सामग्री बरामद की।
थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह सामने आया है कि आरोपी गरीब और दलित परिवारों को आर्थिक मदद और चमत्कार के झांसे में फंसा रहे थे। इन परिवारों को बेहतर जिंदगी का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया जा रहा था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
विश्व हिंदू परिषद के अभिषेक त्रिपाठी और विनोद जायसवाल ने दावा किया कि पिछले कई दिनों से इस तरह की गतिविधियों की खबरें मिल रही थीं। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इन गतिविधियों पर नजर रखते हुए पुलिस को सूचना दी। छापेमारी के दौरान बजरंग दल के टीपू सेठ, सिद्धार्थ मौर्य, मनीष मिश्रा और रोहन चौरसिया भी मौके पर मौजूद रहे।
इस घटना ने गरीब और पिछड़े समुदायों में धर्मांतरण के खतरों को उजागर किया है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। धर्म परिवर्तन के ऐसे मामलों ने समाज में आस्था के साथ खिलवाड़ पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।