दुनियादेशराजस्थान

नों दिवसीय करणी माता विशाल पशु व दशहरा मेला का हुआ उद्घाटन

श्री करणी माता विशाल पशु व दशहरा मेले का उद्घाटन मंगलवार शाम को विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ

देवगढ़।

रिपोर्ट:-विद्याधर वैष्णव 

नगर पालिका देवगढ़ के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय श्री करणी माता विशाल पशु व दशहरा मेले का उद्घाटन मंगलवार शाम को विधिवत पूजा अर्चना के साथ संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि भीम देवगढ़ क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह रावत एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शोभालाल रेगर ने की। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि में उपखण्ड अधिकारी देवगढ़ अर्चना चौधरी,देवगढ़ थानाधिकारी अनिल विश्नोई,तहसीलदार सुनीता चारण,नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान,नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी विजेश मंत्री,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष भंवर लाल शर्मा,भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सेठिया, पूर्व भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अमर सिंह चौहान,पार्षद दिनेश जीनगर, अर्जुन गुर्जर, आरती कच्छावा, रतन सिंह बल्ला, हरीश पोखरना, आशा सेन, सुनीता धाभाई,राजेश मेवाड़ा, राजेंद्र कंसारा, नारायण लाल उपाध्याय, डॉ. सतीश शर्मा, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष नरपत सिंह किशनावत,पूर्व चेयरमैन इंद्रमल कंसारा सहित रहे समस्त मंचासीन का स्वागत सत्कार किया गया।उद्घाटन से पूर्व पंडित वेद प्रकाश जोशी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ ही बेलो की जोड़ी की पूजा की गई।विधायक हरि सिंह रावत द्वारा मेले का झंडारोहण कर मेले के मुख्य बाजार का फिता काटकर मेले का शुभारम्भ किया गया।

मेलें मे व्यापारियों द्वारा अधिकांश दुकाने लगा दी गई एवं मनोरंजन के साधन भी लग चुके हैं जिसमें डोलर, चकरी, ड्रेगन, मौत का कुआँ सर्कस आदि लगने प्रारम्भ हो चुके हैं।हर वर्ष कि भाँति इस वर्ष भी श्री करणीमाता विशाल पशु एवं दशहरा मेला नगर पालिका देवगढ़ के द्वारा आसोज सुदी पंचमी 8 अक्टूबर से आसोज सुदी द्वादसी 16 अक्टूबर तक आयोजित किया जायेगा। मेले में बाहर से आये हुए एवं स्थानीय व्यापारियों ने दुकानें लगा दी है ओर बाकी लगाने की तैयारी कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा सभी आये हुए व्यापारियों एवं आमजन का स्वागत अभिनन्दन करते हुए पूर्णरूप से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की हैं।जानकारी के अनुसार मेला स्थल पर व्यवस्था एवं रौशनी की अच्छी जगमगाहट के साथ सजावट की हैं। प्रशासन द्वारा मेले में जगह-जगह सी सी केमेरा लगाए गये है जिससे मेले में सुरक्षा की दृष्टि से अपराधी प्रवृत्ति के लोगों एवं चोरी करने वालों पर नजर बनाये रख सके।इस दौरान पालिका कर्मचारी हरी सिंह, धर्म सिंह, बाबू सिंह, नीरज पानेरी, दिनेश सिंह सोलंकी, गार्ड लाल सिंह सहित अन्य कर्मचारी एवं आमजन मौजूद थे।नगरपालिका प्रशासन ने बताया की मेले मे पालिका को करीब 13 लाख रुपए की आय हो चुकी है।

*मेले के दौरान होंगे विभिन्न कार्यक्रम*

11 अक्टूबर शुक्रवार को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम एम मानसी जी इवेंट कंपनी मुंबई द्वारा देशभक्ति कार्यक्रम के साथ शुभारम्भ होगा एवं 12 अक्टूबर शनिवार को एम मानसी जी इवेंट कंपनी मुंबई बॉलीवुड सेलिब्रिटी स्टार नाइट के द्वारा प्रस्तुति होंगी जिसमें महक चहल फिल्मी नाइक एवं मुंबई के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी एवं रावण दहन के साथ ही भव्य आतिशबाजी होंगी। 13 अक्टूबर रविवार को लोक प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भारतीय लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे 14 अक्टूबर सोमवार को राजस्थान के प्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश दास जी महाराज के द्वारा विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा 15 अक्टूबर मंगलवार रात्रि को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसके अंतर्गत राष्ट्रीय कवियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी एवं 16 अक्टूबर बुधवार को मेले का समापन समारोह आयोजित होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!