गणतंत्र दिवस परेड़ नई दिल्ली में भूपाल नोबल्स कृषि महाविद्यालय के NSS छात्र जालम सिंह राठौड़ का चयन
दिनांक 09.10.2024 उदयपुर: पिछले माह आयोजित गणतंत्र दिवस परेड चयन प्रतियोगिता के तहत उदयपुर, राजसमंद, प्रतापगढ़, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, चित्तौड़गढ़ तथा भीलवाड़ा जिलों से आये 146 राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस)के स्वयं सेवको में से मात्र एक स्वयं सेवक जालम सिंह राठौड़, भूपाल नोबल्स कृषि महाविद्यालय का चयन हुआ है। जालम सिंह आने वाले 76 वें kb दिवस कर्तव्य पथ पर नई दिल्ली के 2025 के परेड़ समारोह में भाग लेगें। इससे पुर्व राठौड़ विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय, जगतपुरा, जयपुर में आयेजित 10 दिवसीय उत्तर क्षेत्रीय प्री.आर.डी.सी. केम्प में उनकी परेड़, संगीत कला तथा विभिन्न शारिरिक मापदण्डो के आधार पर चयनित हुऐ है। विश्वविद्यालय के चेरयपर्सन कर्नल प्रो शिवसिंह सांरगदेवोत, विद्याप्रचारिणी सभा के मंत्री डॉ. महेन्द्र सिंह आगरिया, संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह रूपाखेड़ी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव एन.एन.सिंह खोड़, कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. दिलिप सिंह, एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. पी.एस.राव तथा सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. फतह लाल शर्मा ने जालम सिंह राठौड़ को शुभकामनाऐं प्रेषित करते हुए उदयपुर का गौरव बढ़ाने पर उज्जवल भविष्य की कामना की है।