“गंगा अवतरण”की प्रस्तुति से संपूर्ण वातावरण गंगा मैया की गूंज से गुंजायमान हो गया
वाराणसी।जिला प्रशासन की अभिनव पहल पर शुक्रवार को सुबह ए बनारस के अंतर्गत घाट संध्या में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की विख्यात कलाकार विदुषी सुष्मिता बनर्जी ने अपनी शिष्याओं के साथ कथक नृत्य का शुभारंभ शिव पंचाक्षर स्त्रोतम तत्पश्चात धमार , त्रिवट, कजरी, तराना एवं समापन गंगा अवतरण से किया।समस्त कलाकारों ने पद,लय,ताल,अंग संचालन एवं मुद्राओं के माध्यम से दर्शकों के हृदय को आह्लादित किया।कलाकारों को प्रमाण पत्र एस के केसरी ने प्रदान किया।
प्रमाण पत्र प्रदान करने के साथ उनकी संगीत साधना की भी प्रशंसा की।धन्यवाद ज्ञापन श्याम कुमार केसरी ने प्रदान किया।
घाट संध्या कार्यक्रम का संयोजन सुबह ए बनारस के सचिव एवं संस्थापक डॉ रत्नेश वर्मा ने किया। कार्यक्रम का सफल संचालन सीमा केशरी ने किया।
इस अवसर पर भारी संख्या में दर्शक गण उपस्थित रहे।