लायंस क्लब अलवर मत्स्य एवं संयुक्त वैश्य महासभा द्वारा गौ सवामनी एवं पौधारोपण का आयोजन
अलवर /राजेश गुप्ता
लायंस क्लब अलवर मत्स्य एवं संयुक्त वैश्य महासभा के संयुक्त तत्वाधान में बुध विहार स्थित (कांजी हाउस) नंदीगौशाला में पहले पौधारोपण एवं उसके पश्चात् गौ सवामनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया !
संयुक्त वैश्य महासभा द्वारा आज 158 वां साप्ताहिक पौधारोपण किया गया
बीना गुप्ता एवं मास्टर लक्ष्य मित्तल के जन्मदिन पर आज ये पौधारोपण किया गया था इस मौके पर बीना गुप्ता ने स्वरचित कविता का पठन भी किया जिसको सभी ने काफी सराहा ! पौधारोपण से पूर्व सभी ने ईश बंदना की गयी तथा सभी ने जन्मदिवस पर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी !
लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 ई 1 के रीजन 2 सांवरियाँ के रीजन चेयरपर्सन गिरीश गुप्ता द्वारा महासभा के पौधारोपण कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गयी तथा संयुक्त वैश्य महासभा के सदस्यों को लायंस क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया । पौधारोपण के उपरांत गौ सवामनी का भी आयोजन किया गया जिसमे नंदी गौ शाला में उपस्थित गाय-बैलो को गुड एवं हरा चारा खाने को दिया गया एवं अंत में सभी ने अल्पाहार ग्रहण किया अंत में पौधारोपण में पधारे सभी महासभा के सदस्यों एवं लायंस क्लब के सदस्य गणों का आज के इस कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
आज के कार्यक्रम में निम्न सदस्य उपस्थित रहे: लायंस क्लब से रीजन चेयरपर्सन लायन गिरीश गुप्ता , लायंस क्लब अलवर मत्स्य की अध्यक्ष लायन डॉ. मंजू अग्रवाल, सचिव लायन सुधा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन संध्या अग्रवाल,लायन रामबाबू गुप्ता , लायन लक्ष्मी अग्रवाल, लायन सत्यनारायण अग्रवाल, लायन अनिल बंसल,लायन सरोज बंसल, पूर्व सचिव लायन विनोद अग्रवाल, लायन पदम अग्रवाल, लायन घनश्याम अग्रवाल, लायन लोकेश यादव तथा संयुक्त वैश्य महासभा से अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता , रूपेश गुप्ता, सीताराम गुप्ता, मनीष गुप्ता , सुभाष गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, मास्टर लक्ष्य मित्तल, डॉ. बीना गुप्ता,आशा मित्तल उपस्थित रहे