फुलाद के ग्रामीण उतरे सड़कों पर…
महादेव मंदिर डोली व कब्रिस्तान मामला …
__________________
मारवाड़ जंक्शन (अजयसिंह तोमर): मारवाड़ जंक्शन उपखंड क्षेत्र के फुलाद गांव में महादेव मंदिर डोली जमींन को लेकर आज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया जमकर नारेबाजी हुई। विरोध -प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया।
विरोध -प्रदर्शन राजेन्द्र सिंह रावत फुलाद के नेतृत्व में किया गया। राजेंद्र सिंह रावत फुलाद ने मीडिया को बताया कि महादेव मंदिर डोली जमींन पर कब्रिस्तान का कब्जा है।
उन्होंने कहा कि महादेव मंदिर डोली जमींन से कब्रिस्तान हटाया जाए।
रावत ने कहा कि फुलाद में मांस की दुकान बंद होनी चाहिए,साथ ही मस्जिदों पर लाउड़ स्पीकर बंद होने चाहिए।
रावत ने कहा की अगर प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो परिणाम भयानक होंगे जिसकी तमाम जबाब देही प्रशासन की होगी।
प्रदर्शन के दोरान महिलाओं ने भी प्रशासन से कहा कि हिन्दुओं के मंदिर की जमींन वापस मिलनी चाहिए।