आर्य वीर दल जोधपुर के द्वारा विजय दिवस पर हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम रखा गया।
जोधपुर : आर्य वीर दल जोधपुर के तत्वावधान मे काकोरी के शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्लाह खान, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र सिंह लहिड़ी कि शाहदत्त को याद किया. कार्यक्रम कि जानकारी देते हुए संयोजक डॉ लक्ष्मण सिंह आर्य ने बताया कि दल द्वारा हस्ताक्षर अभियान चला कर काकोरी के शहीदों को याद किया. इस अवसर पर दल के अध्यक्ष हरिसिंह जी आर्य ने बताया आज शहीदों के सपनो का भारत बनाने कि आवश्यकता है और उसी से नवीन राष्ट्र का निर्माण संभव है.
पूर्व विधायक मनीषा पंवार ने कहाँ कि सांप्रदायिक सदभावना के द्वारा ही राष्ट्र कि चहुमुखी विकास संभव है.
आर्य वीर दल राजस्थान के मुख्य संग्रक्षक नारायण सिंह आर्य ने क्रांतिकारियों के जीवन से परिचित करवाया, विक्रम सिंह आर्य ने सरफ़रोशी कि तम्मना…… कोरस प्रस्तुत कर भाव विभोर कर देश भक्तो को याद किया.
कार्यक्रम मे आर्य वीर दल जोधपुर के मदन गोपाल आर्य, संचालक umaid सिंह आर्य, शिवजीसोनी, रोशन जी आर्य, वीरेंद्र मेहता, भंवर लाल आर्य अध्यक्ष आर्यवीर दल राजस्थान, चाँदमल जी आर्य, श्रवनजी आर्य, राजेशजी आर्य, मोहनजी आर्य, किशोर सिंह, जितेंदर सिंह, गणपत सिंह, विकास आर्य, गजे सिंह भाटी, देवेंदर सिंह जी, शैलेन्द्र सिंह, विनोदजी, नयाज़ मोहम्मद, मोहमद अली, आदि गणमान्य नागरिकों ने उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की.