टॉप न्यूज़देशराजस्थान

प्रधानमंत्री ने किया वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित

जिले में मनाया गया जनजातीय गौरव दिवस

प्रधानमंत्री ने किया वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित

नारायणपुर छत्तीसगढ़

(गोलू मरकाम )

प्रधानमंत्री ने भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150वीं स्मारक सिक्का और विशेष स्मारक डाक का किया विमोचन

आदिवासी समाज को नशा मुक्त बनाने में योगदान देना सुनिश्चित करें – विधायक नीलकंठ टेकाम

नारायणपुर, 15 नवम्बर 2024// जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के जिला जमुई से वर्चुवल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम को आदिवासी समुदायों द्वारा किए गए कई आंदोलनो ने मजबूत किया। ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ देश के विभिन्न क्षेत्रों में आदिवासी आंदोलन राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ गए और पूरे देश में भारतीयों को प्रेरित किया। आने वाली पीढ़ियों को देश के लिए उनके बलिदान के बारे में जागरूक करने के लिएए सरकार ने 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में घोषित किया है। इस दिन को श्री बिरसा मुंडा की जयंती के रूप में मनाया जाता है। आज भगवान बिरसा मुंडा का 150वीं जयंती पूरे देश में मनाया गया, जिन्हें देश भर के आदिवासी समुदाय भगवान के रूप में पूजते हैं। बिरसा मुंडा ने ब्रिटिश औपनिवेशिक व्यवस्था की शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ देश के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और ब्रिटिश उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन का नेतृत्व किया। न्याय के हित में सर्वस्व बलिदान करने की भावनाएं जनजातीय समाज की विशेषता रही है। स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में जनजातीय समुदायों द्वारा किए गए विद्रोहों की अनेक धाराएं भी शामिल हैं।

बिहार के जिला जमुई से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय दिवस, कार्तिक पूर्णिमा, देव दिवाली, गुरु नानक प्रकाशपर्व की बधाई दी और कहा कि भगवान बिरसा मुंडा के 150 जन्म जयंती उत्सव कार्यक्रम अगले एक साल तक मनाया जायगा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में बिरसा मुंडा जनजातीय गौरव उपवन बनाने की घोषणा भी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज प्रकृति पूजक भी है, भगवान राम के प्रति भी यह समाज अटूट श्रद्धा रखता है। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज का आजादी के प्रति अमूल्य योगदान रहा है, जिसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने आदिवासी महानायकों का देश, समाज और आजादी के प्रति किए गए योगदान को याद किया और कहा कि हम सब देशवासी इन महानायकों के ऋणी है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने जनजातीय समाज के विकास के लिए भारत सरकार के द्वारा लागू किए गए योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। आदिवासी प्रकृति पर आधारित जीवन यापन करते हैं और सम्मानपूर्वक प्रकृति की रक्षा भी करते हैं। ब्रिटिश शासन के दौरान प्राकृतिक संपदा को शोषण से बचाने के लिए जनजातीय समुदाय के लोगों ने भीषण संघर्ष किए थे। वन संपदा का संरक्षण काफी हद तक उनके बलिदान से ही संभव हो सका। आज के समय में जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग के दौर में आदिवासी समाज की जीवन शैली और वन संरक्षण के प्रति उनके दृढ़निश्चय से सभी को शिक्षा लेने की जरूरत है।

भगवान बिरसा मुंडा के जयंती पर श्री प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जिला जमुई के कार्यक्रम सेे भगवान बिरसा मुंडा के सम्मान में 150 का स्मारक सिक्का और विशेष स्मारक डाक टिकट का विमोचन किया। इस अवसर पर एजी ऑडिटोरियम नारायणपुर में जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्री नीलकंठ टेकाम शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री नीलकंठ टेकाम ने बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि आज हम सबके लिए गौरव का दिन है। देश के प्रधानमंत्री आदिवासी समाज के महान शूरवीरों को पूरा सम्मान देने का काम कर रहें है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश को खेल के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए बस्तर ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है। भगवान बिरसा मुंडा जयंती अवसर पर आदिवासी गौरव दिवस बिहार के जमुई के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देश के 1 करोड़ से अधिक लोंगो ने सुना। उन्होंने कहा कि भारत के 140 करोड़ जनता ने प्रधानमंत्री के बुनियादी बातों को अपनाने के लिए आवश्यकता बताई। उन्होंने आदिवासियों को नशा से दूर रहने के लिए अपील करते हुए कहा कि चिंतन और मनन करने के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को अपनाने की बात कही। गांव में लगभग 80 प्रतिशत से अधिक आदिवासी समुदाय के लोग निवास करते हैं आपसी जन भागीदारी के साथ समाज को आगे बढ़ाने के लिए कार्य करें। गांव में गायता, पुजारी, पटेल आदि निवास करते हैं, उन्हें अपने अधिकार को उपयोग करने का अपील किया, जिससे समाज को आगे बढ़ाने में अमूल्य योगदान मिलेगा। नारायणपुर के विकास के लिए सड़क पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल जैसे बुनियादी सुविधाओं की जरूरत को पूरा करने में प्रयास करना होगा।

उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी शूरवीरों को याद करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लिए गए निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए आदिवासियों के उत्थान के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुख्य अतिथि श्री टेकाम ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल में बच्चों का अन्नप्राशन किया। अक्षय ऊर्जा, कृषि, विज्ञान केंद्र, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, कृषि विभाग, नगर पालिका परिषद और स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर जनजातीय क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है। पीएम जनमन योजना से विशेष पिछड़ी जनजातीय समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। कार्यक्रम के अंत में केशकाल विधायक श्री नीलकंठ टेकाम द्वारा जिले के पुलिस विभाग अंतर्गत 04 शहीद परिवारों को प्रशस्ति पत्र, 08 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकों को प्रशस्ति पत्र, खाद्य विभाग अंतर्गत 12 हितग्राहियों को राशन कार्ड, पीएम जनमन अंतर्गत 15 हितग्राहियों को सोलर होमलाईट, कृषि विभाग अंतर्गत 49 हितग्राहियों को मिनी कीट वितरण किया गया।

कार्यक्रम में कलेक्टर श्री बिपिन मांझी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए पीएम जनमन अंतर्गत जिले में किये जा रहे कार्यों और जिले के 17 गांव में निर्माण एवं विकास कार्य प्रारंभ करने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में रहने वाले जनजातीय एवं निवासरत ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। कौशल विकास के क्षेत्र में पीएम जनमन अंतर्गत कार्य प्रारंभ किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री मांझी ने जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन करते उनके किए गए कार्यों को याद किया। जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा, एकलव्य आदर्श विद्यालय ओरछा और पोटा केबिन देवगांव के विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सामाजिक कार्यकर्ता मंगऊराम कावड़े ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य प्रताप मण्डावी, पार्षद जैकी कश्यप, अनिता कोरेटी, सरपंच कानागांव मगंड़ूराम नुरेटी, बृजमोहन देवांगन, नरेंद्र मेश्राम, प्रीतेश जैन, नारायण मरकाम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!