*लोकल फार वाकल के प्रति किया जागरूक*
महेश मरेठा पिपलिया मंडी — देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी, मध्य प्रदेश के मुख़्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री, मल्हारगढ़ विधानसभा के लोकप्रियता विधायक माननीय जगदीश जी देवड़ा के विचारधारा एवं कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर भाजपा नेता जनपद सदस्य महेश पाटिदार ने आमजन को जागरूकता के प्रति कि अनोखी पहल, ऑनलाइन खरीदारी का विरोध करते हुए दीपावली के पर्व पर लोकल फॉर वॉकल के तहत स्थानीय व्यापारियों एवं फुटपाथ विक्रेताओं से खरीदारी का लिए संकल्प, पिपलियामंडी नगर में देर शाम समर्थकों के साथ फुटपाथ विक्रेताओं सहित व्यापारियों का गुलाब का फुल भेंट कर किया सम्मान, नगर में व्यापारियों ने भी लोकल फॉर वॉकल के प्रति जागरूक करने वाले जनप्रतिनिधि के इस कार्य कि सरहाना कि।
इस अवसर पर डायमंड जोशी विजयपाटीदार महिपाल पाटीदार लुनाहेडा पवन पाटीदार रवि पाटीदार शुभम् सैनी सहित अनेक युवा मौजूद रहे