कानपुर के जिम ट्रेनर ने हत्या कर डीएम ऑफिसर्स परिसर में दफनाई युवती की लाश ,जांच में जुटी पुलिस
सुनील बाजपेई
कानपुर। यहां किसी ने किसी वजह से महिलाओं की हत्या के मामले रुक नहीं रहे हैं ,जिसके क्रम में एक और युवती को मौत के घाट उतार दिया गया। जान से मारने के बाद ग्रीन पार्क के जिम ट्रेनर ने उसे जिलाधिकारी ऑफिसर्स कंपाउंड परिसर में दफना दिया। महिला की हत्या का खुलासा तब हुआ जब जज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने जिम ट्रेनर से पूछताछ की, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर लाश को जमीन से निकाला और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। सिविल लाइंस के गोपाल विहार बिन्नी विला सोसायटी में परिवार के साथ रहने वाले राहुल गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी एकता गुप्ता (32) इसी साल 24 जून को रोज की तरह ग्रीनपार्क स्टेडियम में जिम करने गई थी। इसके बाद से लौटकर नहीं आई। इसके बारे में उन्होंने
कोतवाली थाने में रायपुरवा के शक्कर मिल खलवा निवासी जिम ट्रेनर विमल सोनी के खिलाफ पत्नी को बहला-फुसला कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साथ ही आरोप लगाया था कि जिम ट्रेनर ने पत्नी को प्रोटीन शेक के साथ नशीला पदार्थ दिया। इसके बाद उसे कार से लेकर चला गया था। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस इस मामले को प्रेम प्रसंग का मान कर चल रही थी, जिसके मुताबिक महिला ट्रेनर के साथ अपनी इच्छा से गई थी। लेकिन जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछतांछ की तो महिला की हत्या का खुलासा हो गया।
वहीं दूसरी ओर गिरफ्तार किए गए जिम ट्रेनर ने पुलिस को जिस आशय की जानकारी दी है उसके मुताबिक महिला से विवाद होने के बाद उसने उसे एक थप्पड़ मारा, जिससे उसकी मौत हो गई ,जिसके बाद उसने उसेडीएम ऑफिस ऑफिसर्स क्लब परिसर में दफना दिया था। फिलहाल इलाके में चर्चा का विषय बनी इस घटना की छानबीन में पुलिस लगातार जुटी हुई है।