रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर घायल हुआ यात्री,
जीआरपी हैड राजेंद्र सिंह ने बचाई जान …
मारवाड़ जंक्शन (अजय सिंह तोमर): रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान चलती ट्रेन से यात्री गिर गया जिससे सिर पर चोट लगने से घायल यात्री को राजकीय समुदाय स्वास्थ्य केंद्र मारवाड़ जंक्शन में राजकीय रेलवे पुलिस लेकर पहुंची। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया,यात्री की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रमेश कुमार पुत्र भोपाल सिंह राजपुरोहित निवासी देवली आऊवा हाल निवासी पाली गुरुवार को रानीखेत एक्सप्रेस ट्रेन से जयपुर की ओर सफर के दौरान कोच के गेट पर खड़ा था।
यात्री रमेश कुमार को चक्कर आने से वह बाहर गिर गया,तभी स्टेशन पर तेनात जीआरपी हैड कांस्टेबल राजेन्द्र सिंह ने तत्परता दिखाते हुए यात्री की ओर दोड़ते हुए उसे बचाया अन्यथा यात्री की जान जा सकती थी।
यात्री रमेश कुमार को स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई।