“सलेमपुर के ग्राम पंचायत मलकौली में शोक श्रद्धांजलि, सपा नेत्री रंजना भारती ने दी स्व. दिग्विजय तिवारी की माता को भावभीनी श्रद्धांजलि
♦️ भारत टाइम्स न्यूज ♦️
शीतल निर्भीक/रंजना वर्मा ब्यूरो
देवरिया। जिले के सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मलकौली में सम्मानित ग्राम प्रधान दिग्विजय तिवारी की माता जी के तेरहवीं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र 341 से सक्रिय नेता रंजना भारती ने शामिल होकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
इस दौरान सपा नेत्री रंजना भारती ने इस ग्राम प्रधान दिग्विजय तिवारी और उनके परिवार से मिलकर संवेदना प्रकट की। उनके आत्मीय शब्दों ने वहां उपस्थित लोगों के मन को छू लिया। उन्होंने कहा कि माता-पिता का साया सिर से उठना जीवन का सबसे कठिन क्षण होता है और इस दुःख की घड़ी में वह परिवार के साथ खड़ी हैं।
सपा नेत्री रंजना भारती ने दिवंगत माता जी के सादगीपूर्ण और स्नेहमयी व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि उनका योगदान परिवार और समाज के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनके विचार और जीवनशैली हमेशा यादों में बने रहेंगे। कार्यक्रम में कई समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक मौजूद थे जिन्होंने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस शोक श्रद्धांजलि के दौरान रंजना भारती ने समाजवादी पार्टी की नीतियों और समाज सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को आश्वासन दिया कि ग्राम पंचायत मलकौली सहित पूरे सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी।
समाजसेवी व ग्राम प्रधान दिग्विजय तिवारी ने रंजना भारती और अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कठिन समय में उनके सहयोग और समर्थन से परिवार को संबल मिला है। उन्होंने कहा कि उनकी माता जी के संस्कार और आदर्श उन्हें सदा प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर रंजना भारती ने विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज के विकास में उनकी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने मातृशक्ति के योगदान को सम्मान देते हुए कहा कि ऐसी विभूतियाँ परिवार और समाज की नींव होती हैं।
कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने रंजना भारती के संवेदनशील स्वभाव और क्षेत्र के प्रति उनकी जिम्मेदारी को सराहा। उन्होंने उन्हें सलेमपुर क्षेत्र के लिए एक सशक्त नेतृत्व का प्रतीक बताया।
इस शोक श्रद्धांजलि में समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए और दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का समापन प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए मौन रखा गया।